बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 May 2025 03:05:43 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार की जीवनरेखा मानी जाने वाली गंगा नदी पर आने वाले वर्षों में कुल 9 नए मेगा पुल अस्तित्व में आ जाएंगे, जिनमें से अकेले 6 पुल पटना जिले में प्रस्तावित हैं या निर्माणाधीन हैं। इन पुलों के चालू हो जाने पर गंगा नदी पर राज्य भर में कुल 16 पुलों का नेटवर्क तैयार हो जाएगा। वर्तमान में गंगा नदी पर कुल 7 पुल परिचालन में हैं। राजधानी पटना में गंगा नदी पर जिन छह नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है या जिनके लिए मंजूरी दी जा चुकी है।
औंटा-सिमरिया पुल (राजेंद्र सेतु के समानांतर)
यह छह लेन का पुल लगभग बनकर तैयार है। यह पुल मोकामा क्षेत्र में स्थित है और गंगा पार के क्षेत्रों को पटना जिले से जोड़ने में सहायक होगा।
दिघवारा-शेरपुर पुल
सारण जिले के दिघवारा से पटना के शेरपुर के बीच गंगा नदी पर छह लेन पुल का निर्माण कार्य जारी है। यह पुल पटना के रिंग रोड प्रोजेक्ट से जुड़ा होगा, जिससे क्षेत्रीय यातायात को बड़ी राहत मिलेगी।
जेपी सेतु के समानांतर छह लेन पुल
दीघा-सोनपुर के बीच स्थित मौजूदा जेपी सेतु के समानांतर एक नया छह लेन पुल प्रस्तावित है, जिसे सरकार की मंजूरी मिल चुकी है।
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल
यह पुल मौजूदा गांधी सेतु की दबाव को कम करेगा। निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल
यह छह लेन पुल राज्य सरकार की निधि से बन रहा है और इसका निर्माण 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
बख्तियारपुर-ताजपुर फोर लेन पुल
यह निर्माण कार्य कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है।
पटना के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी गंगा नदी पर नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मौजूदा विक्रमशिला सेतु के बगल में एक नया फोर लेन पुल बनाया जा रहा है, जो भागलपुर को उत्तरी बिहार से बेहतर रूप से जोड़ेगा। अगुवानी घाट-सुल्तानगंज फोर लेन पुल खगड़िया और सुल्तानगंज के बीच बन रहा है, जो सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा।साहेबगंज-मनिहारी फोर लेन पुल बिहार को झारखंड से जोड़ने के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
गंगा नदी पर भविष्य में तीन नए पुलों का निर्माण प्रस्तावित हो सकता है। कहलगांव फोर लेन पुल (भागलपुर) बनाया जायेगा, जो कहलगांव के औद्योगिक विकास और आवागमन को बेहतर बनाएगा। इसके साथ ही मटिहानी-साम्हो छह लेन पुल (बेगूसराय) रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के रूट में प्रस्तावित है, जो औद्योगिक माल ढुलाई के लिए अहम रहेगा। एक अन्य रणनीतिक स्थल पर प्रस्तावित पुल, जिसकी जानकारी विस्तार से जल्द सामने आ सकती है।
वर्तमान समय में बिहार में गंगा नदी पर सात मुख्य पुल परिचालित हैं राजेंद्र सेतु (मोकामा) – दो लेन, महात्मा गांधी सेतु (पटना) – चार लेन, जेपी सेतु (दीघा-सोनपुर) – दो लेन, आरा-छपरा पुल – चार लेन, बक्सर पुल – दो लेन, मुंगेर रेल सह सड़क पुल और विक्रमशिला सेतु (भागलपुर) – दो लेन शामिल है। बिहार में गंगा नदी पर बढ़ते पुलों का यह नेटवर्क परिवहन, व्यापार, आपदा प्रबंधन और कनेक्टिविटी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन पुलों के पूरा होने के बाद राज्य के सभी क्षेत्र एक-दूसरे से अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी।