1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 09:50:58 AM IST
राहुल गांधी का पोस्ट - फ़ोटो
राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने पूरे बिहार में सनसनी मचा दी है। इस वारदात के बाद विपक्ष के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बिहार अब ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बन चुका है और राज्य में अपराध ‘नया नॉर्मल’ बन गया है।
राहुल गांधी ने लिखा, “आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम है। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती। हर हत्या, हर लूट, हर गोली - एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का - जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।”
गोपाल खेमका, जो पटना के मगध अस्पताल के मालिक और एक जाने-माने व्यवसायी थे, की हत्या 4 जुलाई की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पास हुई। बदमाशों ने उन्हें करीब से गोली मारी और मौके से फरार हो गए। यह घटना राज्य में बढ़ते अपराध और व्यापारियों को निशाना बनाए जाने की कड़ी में एक और गंभीर वारदात है।
पिछले कुछ महीनों में बिहार में कई बड़े व्यापारियों की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विपक्ष ने इसे सरकार की विफलता बताया है और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, राज्य सरकार ने जांच टीम गठित कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।