1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 26 Nov 2025 05:35:33 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Ias Traninig: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 37 अधिकारी प्रशिक्षण में जाएंगे. ये सभी अधिकारी वर्ष 2015 से लेकर 2018 बैच के आईएएस अफसर हैं .इन सभी अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 5 से लेकर 30 जनवरी 2026 तक फेज-3 का प्रशिक्षण दिया जाना है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को जानकारी दी है. जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण में जाना है उनमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं .
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, सुपौल के सावन कुमार, बेगूसराय के तुषार सिंगला, सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, वैशाली के जिलाधिकारी वर्षा सिंह, पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार, नवादा जिलाधिकारी रवि प्रकाश, जहानाबाद के जिलाधिकारी अलंकृता पांडे, भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, मधेपुरा के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह, किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज, शेखपुरा के जिलाधिकारी आरिफ अहसन, शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रैय, अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार, अरवल के जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा , और मुंगेर के जिला अधिकारी निखिल धनराज शामिल हैं. इनके अलावे कई अन्य आईएएस अधिकारी हैं जो अन्य जगहों पर पदस्थापित हैं.


