1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 07:55:33 PM IST
- फ़ोटो
Bihar Ias Transfer: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जो आईएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग से जुड़ी हुई है। बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है। कुल 36 आईएस अधिकारियों की पूरी लिस्ट देखें...
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक और 2001 बैच के आईएएस अधिकारी मयंक वरवड़े को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग पटना में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे लेकिन पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। वही 2013 बैच के आईएएस धर्मेन्द्र कुमार जो सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे उन्हें सामाजिक सुरक्षा का निदेशक बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव 2013 बैच के आईएएस उपेन्द्र प्रसाद का तबादला करते हुए उन्हें श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वही समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है।






