1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jun 2025 10:13:03 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Job: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में 15,000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा कर युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर खोल दिया है। इस भर्ती में 6,500 पुस्तकालयाध्यक्ष, 6,421 क्लर्क और 2,000 चपरासी के पद शामिल हैं, जो स्कूलों की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करेंगे। बिहार के स्थायी निवासियों को डोमिसाइल नीति के तहत प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका मिलेगा।
बताते चलें कि पुस्तकालयाध्यक्षों के 6,500 पदों पर भर्ती से बिहार के सरकारी स्कूलों में पुस्तकालयों की स्थिति सुधरेगी। यह कदम छात्रों को पढ़ाई और ज्ञानार्जन के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएगा। पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री या डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन इस भर्ती को संचालित करेगा और वेतनमान 9,300-34,800 रुपये मासिक होने की उम्मीद है, जिसमें भत्तों के साथ कुल वेतन दोगुना भी हो सकता है। हालांकि, सटीक वेतन और आवेदन की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में ही स्पष्ट होगी।
इसके साथ ही 6,421 क्लर्क पदों पर भर्ती स्कूलों के प्रशासनिक कार्यों को गति देगी। क्लर्क के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और बेसिक टाइपिंग स्किल्स रखी गई है, जिसमें आयु सीमा 18-42 वर्ष है। वेतनमान 19,900-63,200 रुपये तक हो सकता है। चपरासी के 2,000 पदों पर भर्ती स्कूलों में स्वच्छता और रखरखाव को बेहतर बनाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है और वेतनमान 18,000-56,900 रुपये होने की संभावना है। इनमें 50% पद अनुकंपा के आधार पर और 50% लिखित परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट की समिति संचालित करेगी।
डोमिसाइल नीति के तहत बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। यह भर्ती बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से होगी और जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।