Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में अब होगी AI की पढ़ाई, सिर्फ अंतिम सहमति का है इंतजार Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Cricket News: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गंभीर, बताया मौका मिला तो एक दिन के लिए किसका शरीर करना चाहेंगे धारण Bihar Crime News: बिहार में बैंक के लॉकर से पांच करोड़ के गहनों की डकैती, 15 लाख कैश भी लूटकर ले गए बदमाश Justice Yashwant Varma: कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा...SC की समिति ने आरोप सही पाया ,अब इस्तीफे या महाभियोग का विकल्प Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 20 Jan 2025 07:06:40 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच सर्वे कर्मियों के नौकरी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ नौकरी से इस्तीफा देकर भाग जा रहे तो कईयों को दूसरे विभाग में नौकरी लग गई है. हाल के दिनों में करीब 150 सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी छोड़ी है या फिर दूसरी जगह सेलेक्शन हो गया. लिहाजा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को एनओसी देना पड़ा.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आज 20 जनवरी को भागलपुर बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत्त 27 भूमि सर्वेक्षण कर्मी, जिनमें अमीन और कानूनगो शामिल है, इन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनीय अभियंता की परीक्षा में सफल होने क बाद इन सभी सर्वेक्षण कर्मियों ने नौकरी से त्यागपत्र दिया है. कनीय अभियंता पद पर चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन,काउंसिलिंग के लिए भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की तरफ से एनओसी जारी किया गया है.
बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वे कार्य में न सिर्फ रैयत बल्कि सर्वे कर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा कार्य में प्रगति न के बराबर है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की तो पोल खुल गई. सबसे अधिक परेशानी सर्वर की वजह से हो रही है. इस वजह से सर्वेक्षण कार्य की प्रगति नहीं हो पा रही.
मीटिंग में सर्वेक्षण कार्य की खुली पोल
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बंदोबस्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 15 जनवरी को आयोजित हुई बैठक में सर्वे कार्य की तुलनात्मक प्रगति की समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि सभी जिलों में सर्वे कार्य की प्रगति काफी असंतोषजनक है. इस कार्य में काफी परेशानी आ रही है. मीटिंग में बंदोबस्त पदाधिकारियों ने बताया कि कई माह से भू सर्वेक्षण सॉफ्टवेयर से संबंधित सर्वर में कई तरह की परेशानी आ रही है. इस वजह से काम बाधित हो रहा है.
अपडेटेड नक्शा की आपूर्ति नहीं
राजस्व भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए आईटी विभाग को अवगत कराने एवं विशेष सर्वेक्षण के लिए बेल्ट्रॉन द्वारा प्रमंडल वाइज अलग सर्वर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा गया है.बंदोबस्त पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी खासकर आई.आई.सी. टेक्नोलॉजी ने अपडेटेड मानचित्रो की आपूर्ति नहीं की है. जिस कारण कार्य बाधित हो रहा है.
विभागीय सचिव की बैठक में मौजूद तीनों हवाई सर्वेक्षण एजेंसियों को बताया गया कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के रेट को रिवाइज कर दिया गया है . ऐसे में जो मानचित्र दिए जाने हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर संबंधित जिला को उपलब्ध करा दें. विभागीय सचिव ने यह भी निदेश दिया है कि हवाई सर्वेक्षण एजेंसी आईआईसी टेक्नोलॉजी जिसने मानचित्रो की आपूर्ति में विलंब किया है, उनके भुगतान में कटौती होगी. इस संबंध में संबंधित जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी रिपोर्ट दें.
शेखपुरा जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया है कि सर्वर में दिन में कार्य करना संभव नहीं हो पाता है. जिस कारण काम में प्रगति नहीं हो पा रही है. इसके बाद सचिव ने निर्देश दिया है कि जब तक सर्वर को प्रमंडल वार अलग नहीं कराया जाता है, तब तक शनिवार एवं रविवार को स्व घोषणा अपलोडिंग के कार्य को स्थगित कर प्रथम चरण के 20 जिलों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य कराएं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राज्य एवं जिला स्तर पर सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं का जब तक समाधान नहीं हो जाता, तब तक निदेशालय स्तर से विशेष सर्वेक्षण के विभिन्न प्रक्रमों के कार्य का निष्पादन ऑफलाइन माध्यम से करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें.