ब्रेकिंग न्यूज़

Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका Ayodhya Temple : प्राण प्रतिष्ठा से अलग होगा राम मंदिर निर्माण का पूर्णता समारोह,जानिए क्या है ख़ास तैयारी Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन?

बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य में खनिज संसाधनों के विकास, रोजगार सृजन और राजस्व वृद्धि पर चर्चा की गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 05:07:51 PM IST

Bihar

पटना में अहम बैठक - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं को लेकर पटना में एक अहम बैठक हुई। खान एवं भूतत्व मंत्री व बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार राज्य में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खनन क्षेत्र के विकास, इसके माध्यम से राज्य में राजस्व वृद्धि और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई।  


बैठक में अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (भू-भौतिकी), एमईसीएल, नागपुर, नवीन आरआर, वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, आईबीएम, रांची; संदीप कुमार सिंह; बलराम भादू, बिड निगरानी ग्रुप प्रमुख, ओएनजीसी लिमिटेड, देहरादून; विभाग के सचिव, निदेशक सहित अन्य वैज्ञानिक और विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित विशेषज्ञों ने खनन क्षेत्र में बिहार की संभावनाओं और तकनीकी प्रगति से संबंधित संक्षिप्त प्रस्तुतियाँ दीं।


उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बैठक के बाद कहा कि "बिहार में प्रमुख खनिजों का खनन राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल राजस्व में वृद्धि कर रहा है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रहा है। बिहार पहली बार प्रमुख खनिजों के भारत के नक्शे पर आया है, और आज 11 ब्लॉकों पर चिंतन किया गया है। हमारा लक्ष्य बिहार को खनन क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है। इसके लिए सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी, जिसमें निवेश को प्रोत्साहन और पर्यावरणीय संतुलन को सुनिश्चित करना शामिल है।" उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगी ताकि यह क्षेत्र बिहार की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन सके।"  


विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि आज दुर्लभ मृदा तत्त्व और रणनीतिक महत्त्व के खनिजों की भूमिका देश के तीव्र विकास की अहम जरूरत बन गई है । इसीलिए बीते 15 अगस्त को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से नेशनल क्रिटिकल मिशन के शुभारंभ की घोषणा की है । जिसके तहत देशभर के 1200 स्थानों पर रणनीतिक महत्त्व के खनिजों से जुड़ा अभियान चल रहा है । हमारी डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि  बिहार भी इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना का अहम भागीदारी बने । इसी सोच के साथ हमने राज्य का अपना खनिज अन्वेषण विंग भी गठित किया है ।


बैठक में खनन क्षेत्र में तकनीकी प्रगति, पर्यावरणीय संतुलन और सतत विकास पर भी चर्चा हुई। यह कदम बिहार को खनन क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इसी सोच से हमने राज्य में  विशेष रूप से खनिज अन्वेषण विंग भी बनाया है ।