Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किया गया है, उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 06:31:50 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

Bihar Minister List: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 26 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। नीतीश ने सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया है। पिछले 20 साल में नीतीश कुमार ने कभी NDA या महागठबंधन सरकार में अपने अलावे किसी को गृह विभाग नहीं दिया था। लेकिन इस बार गृह विभाग की कमान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपी गयी है। अब बिहार की विधि व्यवस्था को अब वो दुरुस्त करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जो अधिसूचना जारी की गयी है, वो नीचे लगाई गयी है देखिये.. 


सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किया गया है, उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास रखा है। वही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गृह विभाग और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग दिया गया है। नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले जेडीयू विधायक विजय कुमार चौधरी को 4 विभाग मिला है। उन्हें जल संसाधन, संसदीय कार्य, सूचना एवं जन-संपर्क और भवन निर्माण विभाग मिला है।