Bihar News: मोबाइल फॉरेंसिक लैब से अपराध जांच होगी तेज, नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 34 फॉरेंसिक लैब की गाड़ियों को झंडा दिखाकर रवाना किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 10:40:35 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 34 फॉरेंसिक लैब की गाड़ियों को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे।


इन गाड़ियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। इससे पहले फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए थाने की गाड़ियों या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे घटना स्थल तक पहुँचने में समय लगता था और अनुसंधान में देरी होती थी। अब प्रत्येक गाड़ी में फॉरेंसिक से संबंधित सभी जरूरी उपकरण लगाए गए हैं।


इन मोबाइल फॉरेंसिक लैब की गाड़ियों की मदद से फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर समय पर पहुँच सकेगी, जिससे साक्ष्य तुरंत एकत्रित किए जा सकेंगे और अनुसंधान में किसी भी प्रकार की देरी या बाधा नहीं आएगी। इस पहल से अपराध अनुसंधान की गति बढ़ेगी और जांच प्रक्रिया अधिक पारदर्शी तथा प्रभावी होगी।


सरकार का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक जिले में फॉरेंसिक जांच तेज और सटीक हो, ताकि अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। इस पहल से अपराधियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी। 

पटना से प्रेम राज की रिपोर्ट