1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 11 Dec 2025 06:03:43 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: नीतीश सरकार ने तीन नए विभाग बनाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में तीन नए विभाग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जिसमें युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और सिविल विमानन विभाग शामिल है। वर्तमान में कार्यरत 45 विभागों के अलावा तीन नए विभागों का सृजन किया गया है। नए विभागों के गठन के बाद अब विभागों का क्या दायित्व होगा,कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मे 17 काम होंगे.
उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मे होंगे 17 तरह के कार्य
विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा एवं उससे संबंधित अधिनियमों का प्रशासन
विश्वविद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना
सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक आदि क्षेत्रों में विश्वविद्यालय स्तर का शोध कार्य करने वाली संस्थाओं यथा के०पी०जायसवाल शोध संस्थान, ए०एन० सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान, जगजीवन राम संसदीय अध्ययन संस्थान, ललित नारायण मिश्र प्रबंधन संस्थान आदि का प्रशासनिक नियंत्रण
विश्वविद्यालय शिक्षा से संबंधित शैक्षणिक परियोजनाओं के लिये न्यास एवं पुण्यार्थ अक्षय निधियों का प्रशासन
विश्वविद्यालय से संबंधित विशेष अध्ययन एवं शोध की अभिवृद्धि
उच्चतर शिक्षा संस्थाओं, शोध संस्थाओं तथा विज्ञान संस्थाओं में स्तरों का समन्वय और उनका निर्धारण
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन)
विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थाओं में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों / कर्मचारियों के संबंध में नीति निर्धारण
विभाग के अधीनस्थ सेवा करने वाले सभी पदाधिकारियों का नियंत्रण
विभाग के दखल एवं अधिकार में स्थित सभी भवनों का प्रशासनिक प्रभार
विभाग से संबंधित शैक्षणिक अधिनियमों का प्रभार
भाषायी अकादमियों यथा संस्कृत अकादमी, प्राकृत अकादमी, पाली अकादमी, मैथिली अकादमी, मगही अकादमी, भोजपुरी अकादमी, बांग्ला अकादमी का गठन एवं उनका प्रशासनिक नियंत्रण
13. बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्
14. बिहार हिन्दी ग्रन्थ अकादमी
15. शिक्षक-शिक्षा तथा शिक्षक प्रशिक्षण
16. विधि, प्रबंधन, प्रायोगिकी आदि विषयों में उच्चतर शिक्षा की व्यवस्था करनेवाले संस्थाओं का गठन, प्रबंधन एवं प्रशासन
17. दूरस्थ शिक्षा