Bihar News: चुनाव खत्म होते ही नीतीश सरकार ने इन 55 अफसरों को दिया बड़ा तोहफा, लिस्ट देखें...

बिहार प्रशासनिक सेवा के 55 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। 6 अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर-14 में प्रोन्नति दी गई, जबकि 24 को संयुक्त सचिव से अपर सचिव और 25 को अपर समाहर्ता से संयुक्त सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 24 Nov 2025 07:01:55 PM IST

Bihar Administrative Service Promotion  Bihar PAS Officers Promotion  Bihar Special Secretary List  GAD Bihar Notification  Bihar Govt Promotion News  Special Secretary Bihar  Joint Secretary to Addit

- फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 55 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है,जबकि संयुक्त सचिव स्तर से अपर सचिव और अपहर समाहर्ता स्तर से संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ्धिसूचना जारी कर दी गई है.

बिहार प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है . वर्तमान में यह सभी अपर सचिव स्तर में थे, जिन्हें प्रमोट कर विशेष सचिव वेतनमान स्तर-14 में कार्यकारी प्रभार दिया गया है . जिन अधिकारियों को विशेष सचिव में प्रमोशन दिया गया है, उसमें डॉक्टर संजय कुमार , मीना कुमारी, प्रतिभा कुमारी, मनन राम, सुनील कुमार पांडे और गुफरान अहमद शामिल हैं . वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों को संयुक्त सचिव से अपर सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है. 25 अधिकारियों को अपर समाहर्ता स्तर से संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है.