ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

Bihar News: बिहार में EOU ने किया साइबर ठगी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार..

Bihar News: EOU ने समस्तीपुर, पूर्णिया, वाराणसी में छापा मार साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया। सिम बॉक्स से 1.2 लाख फर्जी कॉल्स, मास्टरमाइंड अंजनी कुमार फरार। दूरसंचार विभाग को करोड़ों का नुकसान..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 09:17:11 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने साइबर अपराध के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है। दूरसंचार विभाग के सहयोग से बुधवार को समस्तीपुर के रोसड़ा, पूर्णिया के बायसी और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छापेमारी की गई, जिसमें दो सिम बॉक्स के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह सिम बॉक्स डिवाइस के जरिए डिजिटल अरेस्ट और निवेश फ्रॉड जैसे अपराध कर रहा था और कंबोडिया व थाईलैंड जैसे देशों से जुड़ा हुआ था। गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हर महीने 1.2 लाख से ज्यादा फर्जी कॉल्स की जा रही थीं, जिससे दूरसंचार विभाग को करोड़ों का राजस्व नुकसान हो रहा था।


गिरफ्तार सदस्यों में समस्तीपुर के रोसड़ा का चंद्रबली सिंह (POS संचालक), हसनपुर का मुन्ना कुमार और पूर्णिया के बायसी चिरैया का काफिफ शेख शामिल हैं। EOU के DIG मनवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चंद्रबली सिंह ने खुलासा किया कि मास्टरमाइंड अंजनी कुमार स्वतंत्रता (समस्तीपुर निवासी) ही पूरे नेटवर्क को चला रहा था। अंजनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कई सिम बॉक्स सेटअप किए थे, जिनमें सिलीगुड़ी के पांच सिम बॉक्स बंगाल STF ने पहले ही बरामद कर लिए थे। फिलहाल अंजनी फरार है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।


EOU की साइबर विंग ने SP साइबर के नेतृत्व में SIT गठित की थी। पटना से मिली टिप पर समस्तीपुर में चंद्रबली से पूछताछ हुई, जहां से पता चला कि अंजनी ने सिम बॉक्स, राउटर और सिम कार्ड्स उपलब्ध कराए थे। ये डिवाइसेज VoIP कॉल्स को लोकल कॉल्स में बदलकर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल हो रही थीं। वाराणसी के लहरतारा, महमुरगंज रोड, पंचपेडवा से एक सिम बॉक्स, 16 एंटीना, राउटर, 13 BSNL सिम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए। वहीं, पूर्णिया के बायसी में हसिफ महफूज की मोबाइल दुकान से दूसरा सिम बॉक्स, राउटर और कई सिम जब्त किए गए।


यह कार्रवाई सिम बॉक्स के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, हाल ही में सुपौल, भोजपुर और अन्य जगहों से भी उपकरण बरामद हो चुके हैं। गिरोह के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच जारी है और राजस्व नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए संदिग्ध कॉल्स से सतर्क रहें।