ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, चिराग पासवान ने मतदाताओं से की खास अपील Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, चिराग पासवान ने मतदाताओं से की खास अपील Bihar Election 2025 : बिहार के अंदर पहले फेज में 13 % हुआ मतदान, पटना में जानिए कितने लोग निकल रहे घरों से बाहर Bihar Election 2025: “हम लोग किसान हैं, गाड़ी का इंतजार नहीं करते”, भैंस पर वोट डालने पहुंचे केदार Bihar Politics : राबड़ी देवी की जागी ममता,कहा - मेरे दोनों बेटे को आशीर्वाद, तेजप्रताप भी अपने पैरों पर खड़ा हो रहा Bihar Assembly Election 2025: “पहले मतदान, फिर जलपान”, मतदान प्रक्रिया शुरू; PM मोदी ने किया वोटिंग को लेकर अपील Bihar Assembly Election 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह; हर बूथ पर लगी वोटरों की लंबी कतार Bihar Election 2025 : मोकामा को लेकर वोटिंग के दिन ललन सिंह का बड़ा संदेश,कहा - नरेटिव सेट करने वाले को 14 नवंबर को मिल जाएगा जवाब; जनता ने तय कर लिया अपना मूड Bihar Assembly Election 2025 : लालू परिवार ने पहले चरण के मतदान में डाला वोट, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी की भागीदारी Bihar Election 2025: पटना में इतने प्रत्याशी मैदान में उतरे, 48 लाख वोटर करेंगे किस्मत का फैसला; युवा मतदाताओं करेंगे फैसला

Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान

Bihar News: बिहार में धुंध और ठंडक बढ़ी, पटना समनपुरा में AQI 309 तक पहुंचा। अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान 16-22°C के बीच रहने की संभावना..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 07:37:47 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में नवंबर की शुरुआत के साथ मौसम ने करवट ले ली है। सुबह और शाम अब लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप निकलने के बावजूद कोहरे और धुंध का प्रभाव बना हुआ है। इसी धुंध के कारण हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। बुधवार देर रात पटना के समनपुरा में AQI 309 तक पहुंच गया, यह रेड ज़ोन में आता है। राज्य के अधिकांश जिलों में भी AQI का हाल बुरा है।


मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को दिन में हल्की तेज धूप से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन रात के तापमान में गिरावट के संकेत हैं। जैसे-जैसे रातें लंबी होंगी, ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 16 से 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।


सुबह-शाम कोहरे का असर बढ़ गया है। उत्तर बिहार में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छा रहा है, जबकि दक्षिण बिहार में भी हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है। बुधवार को पूर्णिया में दृश्यता सबसे कम 1000 मीटर दर्ज की गई। आज भी उत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। पूरे राज्य में सुबह-शाम धुंध की परत छाए रहने और 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की पछुआ हवा चलने की संभावना है।


पटना सहित कई जिलों का AQI बढ़ा हुआ है। पटना के राजवंशी नगर में 204, तारामंडल में 176, समनपुरा में 309, मुरादपुर में 186, डीआरएम ऑफिस दानापुर में 209 और हाई स्कूल शिकारपुर में 119 दर्ज किया गया। समनपुरा रेड ज़ोन में रहा, जबकि राजवंशी नगर और दानापुर ऑरेंज ज़ोन में है। अन्य जिलों में भी यही ट्रेंड है।


प्रमुख शहरों का तापमान और AQI (बुधवार के आंकड़े)  

पटना में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 20.9 डिग्री सेल्सियस और AQI 309 रहा। मुजफ्फरपुर में अधिकतम 30 डिग्री, न्यूनतम 21.1 डिग्री और AQI 177 दर्ज हुआ। गया में अधिकतम 29.3 डिग्री, न्यूनतम 17.4 डिग्री और AQI 245 रहा। पूर्णिया में अधिकतम 33.4 डिग्री, न्यूनतम 21 डिग्री और AQI 144 तथा भागलपुर में अधिकतम 30.4 डिग्री, न्यूनतम 20.6 डिग्री और AQI 181 दर्ज किया गया।