ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी

Bihar News: बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है। खगड़िया, जहानाबाद और हाजीपुर में सड़क जाम, आगजनी और नारेबाजी शुरू। पुलिस स्थिति पर रख रही नजर।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Jul 2025 08:20:12 AM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है। खगड़िया, जहानाबाद और हाजीपुर में बंद समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर टायर जलाए हैं, सड़क जाम की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है। प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर आवागमन ठप हो चुका है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनाती बढ़ा दी है।


खगड़िया

खगड़िया के राजेंद्र चौक पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, खासकर राजद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी है। बंद समर्थकों ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। राजद समर्थकों का आरोप है कि मतदाता सूची से करोड़ों लोगों के नाम हटाने की कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है। नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगा। पुलिस ने स्थिति पर नजर रखी है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही।


जहानाबाद

जहानाबाद में राजद समर्थकों ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और काको मोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया है। सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित रहा। राजद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया।


हाजीपुर

हाजीपुर में इंडिया गठबंधन के बंद का असर सुबह से ही दिख रहा। राजद विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामाशीष चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी, जिससे हाजीपुर-पटना मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। मुकेश रौशन ने बताया कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह चक्का जाम किया गया है, जिसमें एम्बुलेंस और बच्चों की गाड़ियों को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन रोका गया। प्रदर्शनकारियों ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी की है।


इंडिया गठबंधन का दावा है कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, जो एक सुनियोजित साजिश है। पुलिस ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


रिपोर्टर: अनिश कुमार (खगड़िया), अजीत कुमार (जहानाबाद), विक्रमजीत (वैशाली)