1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 07:57:50 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट पास) प्रोत्साहन योजना के तहत अविवाहित छात्राओं को ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, यह मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का हिस्सा है। हालांकि, मेधासॉफ्ट पोर्टल पर लाभुक सूची अपलोड होने के बाद भी कई पात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में विभाग ने इसकी समीक्षा कर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है, ताकि कोई भी छात्रा मौका न चूके। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक और शिक्षा विभाग के डीबीटी नोडल पदाधिकारी ने यह फैसला लिया।
यह योजना 2022, 2023 और 2024 में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्डों से इंटरमीडिएट पास करने वाली सभी कोटी की अविवाहित छात्राओं के लिए है। मेधासॉफ्ट पोर्टल पर इन्हें लाभुक के रूप में अपलोड किया गया है। यदि छात्रा ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो ई-कल्याण पोर्टल www.medhasoft.bihar.gov.in पर जाकर लॉगिन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद सत्यापन पर यूजर आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर भेजा जाएगा। फिर लॉगिन कर फॉर्म भरें। बैंक खाता छात्रा के नाम पर ही होना चाहिए।
30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन न करने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा और कोई दावा स्वीकार नहीं होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना और अनुसूचित जाति/जनजाति मेधावृत्ति योजना के लिए भी तिथि बढ़ाई गई है। बिहार बोर्ड से 2022-2024 में प्रथम श्रेणी पास छात्र-छात्राओं (SC/ST द्वितीय श्रेणी) को प्रोत्साहन राशि मिलेगी। आवेदन प्रक्रिया वही रहेगी।