BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Sep 2025 07:07:39 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार सरकार ने ग्रामीण इलाकों को बेहतर तरीके से शहरों से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना' के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 703 नए पुलों को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण 15 सितंबर से ही शुरू हो चुका है और कुल 3688 करोड़ रुपये की लागत से ये पुल बनेंगे। यह योजना बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, जर्जर पुलों की जगह नए निर्माण और मिसिंग ब्रिज को पूरा करने पर केंद्रित है ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण सड़कों पर बाधाओं को दूर करना है। बरसात और बाढ़ के कारण जहां आवागमन रुक जाता है, वहां मजबूत पुल बनाकर कनेक्टिविटी मजबूत की जाएगी। पुराने और क्षतिग्रस्त पुलों को नया रूप दिया जाएगा, जबकि जहां पहुंच पथ (एप्रोच रोड) अधूरे हैं, वहां भी काम पूरा होगा। मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आए प्रस्ताव और उनकी सार्वजनिक घोषणाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। इससे न सिर्फ यातायात आसान होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, क्योंकि किसान और व्यापारी बाजारों तक बेहतर पहुंच पा सकेंगे।
निर्माण कार्य 14 जिलों में तेजी से चल रहा है। सबसे ज्यादा 56 पुल पूर्वी चंपारण में बनेंगे, उसके बाद दरभंगा में 38, गया, सिवान और सीतामढ़ी में 30-30, सारण और वैशाली में 28-28, भागलपुर और गोपालगंज में 27-27, रोहतास और शेखपुरा में 26-26, नालंदा में 24, बेगूसराय में 20 और पटना में 18 पुल तैयार होंगे। ये पुल छोटे-मध्यम आकार के होंगे और नदियों, नालों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को कवर करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग (RWD) योजना को लागू कर रहा है, और समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह पहल बिहार के ग्रामीण विकास का हिस्सा है और जुलाई में लॉन्च हुई 21,406 करोड़ की परियोजनाओं का विस्तार है। पहले 730 पुलों की स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन इस फेज में 703 पर फोकस है। इससे ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की परेशानी से राहत मिलेगी, बल्कि आपदा प्रबंधन भी मजबूत होगा। उम्मीद है कि ये पुल जल्द पूरा होकर बिहार की सड़क नेटवर्क को नई मजबूती देंगे।