1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 01:20:57 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में जीरो माइल के पास शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। पंचरुखिया निवासी दो सगे भाई राहुल कुमार सिंह (25) और रजनीश कुमार सिंह काम करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी रॉन्ग साइड से आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि राहुल सड़क पर दूर जा गिरे और बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि रजनीश को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की खबर जैसे ही आसपास फैली, सैकड़ों लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को दोनों तरफ जाम कर दिया और बस के साथ-साथ कई ट्रकों के शीशे तक तोड़ डाले। उनका आरोप था कि बस चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और ये लोग हमेशा रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद अगमकुआं और जीरो माइल ट्रैफिक थाना की पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर देर रात राहुल का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता अवधेश कुमार सिंह ने बस मालिक और चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया है कि बस की पहचान हो गई है और चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। जल्द ही बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।