ब्रेकिंग न्यूज़

दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक Bihar Politics: काले कपडे पर आमने-सामने नीतीश-रोहिणी, लालू की बेटी ने सीएम को बता दिया हिटलर

Bihar News: पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत से मचा हड़कंप, 3 अन्य लोगों की भी बिगड़ी तबियत

Bihar News: पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में भीड़ और उमस के कारण बख्तियारपुर-बाढ़ स्टेशन के बीच 35 वर्षीय राजमिस्त्री रंजीत कुमार की हुई मौत। तीन अन्य यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 24 Jul 2025 09:37:39 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच भीड़ और उमस भरी गर्मी के कारण एक दुखद घटना घटी है। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के चलते दम घुटने से 35 वर्षीय राजमिस्त्री रंजीत कुमार की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। मृतक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है।


रंजीत कुमार अपने सहकर्मियों के साथ बख्तियारपुर में काम खत्म करने के बाद डाउन भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में बाढ़ स्टेशन आने के लिए सवार हुए थे। ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ थी और मौसम की उमस और गर्मी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार उस दिन पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें उमस का स्तर बहुत अधिक था।


अथमलगोला स्टेशन के पास रंजीत की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़े। सहकर्मियों के अनुसार भीड़ और गर्मी के कारण वह सांस नहीं ले पाए। इसके अलावा दो-तीन अन्य यात्रियों की भी तबीयत बिगड़ गई। रंजीत को तुरंत बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और पुलिसकर्मियों की निगरानी में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में अक्सर जनरल डिब्बों में भारी भीड़ देखी जाती है। गर्मी और उमस के मौसम में ट्रेनों में पर्याप्त वेंटिलेशन और भीड़ प्रबंधन की कमी ऐसी घटनाओं को भी और घातक बना देती है। इस स्तिथि में अब जनरल डिब्बों में यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने, वेंटिलेशन सुधारने और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की काफी जरूरत है।


रेलवे पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रंजीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अन्य बीमार यात्रियों की स्थिति पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर दुख जताया है और भीड़ प्रबंधन के लिए उपाय करने की बात कही है।