1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Jun 2025 01:08:20 PM IST
चोर गिरोह - फ़ोटो Google
Bihar News: पटना पुलिस ने परसा बाजार इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर चोर गिरोह को धर दबोचा है। जिसमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इस गिरोह ने घरेलू सामान और मधु बेचने की आड़ में कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इनके कब्जे से 41 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसने स्थानीय लोगों को अब थोड़ी राहत दी है।
पुलिस को शिव नगर बांध क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली थी। इसके आधार पर ही छापा मारा गया। जिसके बाद वहां बोरे और बिस्तर में छिपाए गए 41 मोबाइल फोन मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि गिरोह की महिलाएं दिन में घर-घर जाकर सजावटी सामान और मधु बेचने का ढोंग रचती थीं। जैसे ही उन्हें मौका मिलता वे मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लेती थीं। इस गिरोह ने मंगलवार को जक्कनपुर क्षेत्र में भी दो मोबाइल चोरी किए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में महिलाओं के नाम खुशु देवी, रूपा देवी, खन्नू देवी, बिजली देवी और ननदी देवी हैं, जबकि पुरुषों में विश्वकर्मा चौधरी और काशी चौधरी शामिल हैं। जांच में सामने आया कि पुरुष सदस्य भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और ऑटो स्टॉप पर लूटपाट और झपटमारी करते थे। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह और किन-किन चोरियों में अब तक शामिल रहा है।
हाल के महीनों में परसा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए यह विशेष अभियान चलाया। इस सफलता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अजनबियों को घर में प्रवेश देने से पहले सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। लोगों से सहयोग की उम्मीद की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।