ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: पटना को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम, बिहार के इस तटबंध पथ का होगा चौड़ीकरण

Bihar News: बिहार सरकार ने पटना के पांच प्रखंडों को जाम से निजात दिलाने के लिए दीदारगंज से पुनपुन तक 23.30 किमी तटबंध पथ के चौड़ीकरण की योजना शुरू की है। मोरहर नदी पर पुल निर्माण और परसा-संपतचक सड़क से क्षेत्र का विकास होगा तेज।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Aug 2025 11:41:22 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में यातायात की भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। पटना सिटी, फतुहा, संपतचक, पुनपुन और फुलवारीशरीफ जैसे पांच प्रखंडों में जाम की समस्या को कम करने के लिए दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक 23.30 किलोमीटर लंबे तटबंध पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस परियोजना को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग से पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है। इस सड़क के बनने से पटना-मोकामा और पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे, जिससे यातायात का प्रवाह सुगम होगा।


पटना के नए बाईपास को जाम से मुक्त करने के लिए परसा-संपतचक सड़क के चौड़ीकरण पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस 6.80 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए पथ निर्माण विभाग 331 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने परसा-संपतचक सड़क के एलाइनमेंट और मीठापुर-महुली से इस सड़क तक रैंप निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने भू-अर्जन प्रक्रिया को तेज करने और निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस परियोजना से पुनपुन और संपतचक क्षेत्र की लगभग 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और बाईपास पर जाम की समस्या खत्म होगी।


इस परियोजना के तहत पुनपुन प्रखंड के रसूलपुर गांव में मोरहर नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह पुल बाढ़ के दौरान क्षेत्र में आवागमन को सुचारू रखेगा और जनजीवन को होने वाली असुविधाओं को रोकेगा। जिलाधिकारी ने इस पुल के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा के समय लोग परेशान न हों। यह परियोजना न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति देगी। साथ ही स्थानीय व्यापार, कृषि उपज की आपूर्ति और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि की उम्मीद है।


इस तटबंध पथ का चौड़ीकरण और मोरहर नदी पर पुल का निर्माण पटना के यातायात और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह परियोजना जाम की समस्या को हल करेगी तथा पुनपुन और संपतचक जैसे क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी। पटना-मोकामा और पटना-गया हाईवे के जुड़ने से लंबी दूरी के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। प्रशासन की सक्रियता और एनएचएआई के सहयोग से यह परियोजना जल्द पूरी होने की उम्मीद है।