सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है, लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद बन गये नीतीश

भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू ने अपने गाने से नीतीश कुमार का दिल जीत लिया। सीएम ने शॉल ओढाकर बाल कलाकार को सम्मानित किया। आर्यन ने एक से बढ़कर एक गीत गाये और इस दौरान कहा कि सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन गाते हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Jan 2025 07:47:18 PM IST

BIHAR POLITICS

सीएम ने किया सम्मानित - फ़ोटो GOOGLE

patna news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुरी के लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद बन गए। मौका था जेडीयू की तरफ से मनाए जा रहे महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का था। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। इसी दौरान स्टेज परफॉर्मेंस कर रहे भोजपुरी लिटिल सिंगर आर्यन बाबू की तरफ नीतीश कुमार का ध्यान गया। 


नीतीश कुमार मुख्य मंच से उतरकर आर्यन बाबू के पास पहुंच गए। भोजपुरी लिटिल स्टार ने नीतीश के लिए जिया हो बिहार के लाला गाना गया। सजा दो घर को रौशन सा मेरे सरकार आए हैं। बिहार के लिए सर आपने बहुत कुछ किया तो बिहार के तरफ से आप के लिए एक लाइन जिया हो बिहार के लाला..यह सुनते ही नीतीश ने शॉल ओढाकर लिटिल सिंगर को सम्मानित किया। सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है तो आपके लिए एक लाइन ऐ राजा जी अखिया बा नीला आसमान जइसन हो..