ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्लाई कारोबारी को मारी गोली, व्यस्त और रिहायशी इलाके में दिया घटना को अंजाम Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब POK और पाकिस्तान चाहिए, पहलगाम हमले में मारे गए IB ऑफिसर मनीष रंजन के परिजनों की मांग Bihar Crime News: रिटायर्ड फौजी का शव शौचालय टंकी से बरामद, बेटे पर हत्या के आरोप Press Briefing on operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विंग कमांडर... भारत का एक्शन जिम्मेदारी भरा, आतंकियों के ठिकाने किए ध्वस्त Trump On India-Pakistan: "सब जानते थे कुछ बड़ा होने वाला है", 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद क्या बोले ट्रंप? मुस्कुराते हुए कर दिया बड़ा इशारा Operation Sindoor: आतंक के अड्डों पर भारतीय सेना का कहर... पाकिस्तान में हाहाकार ,पढ़िए ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी! Road Accident: ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की दर्दनाक मौत, चालक की हालत गंभीर Patna News: पटना में दीघा से कोईलवर तक जेपी गंगा पथ का निर्माण, 5,676 करोड़ के प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगेंगे इतने साल Patna Guwahati flight: पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद की सीधी उड़ानें शुरू, सफर होगा आसान और किफायती Bihar News: विधायकों को इस महीने मिलेगा आवास, जानिए किन -किन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

BIHAR POLICE : सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली की खुली पोल, लिखित परीक्षा में किए थे खेला, फिजिकल में 16 धराए

बिहार में सिपाही के रिक्त पड़े 21 हजार 391 पदों पर बहाली केंद्रीय चयन पर्षद कर रही है। लिखित परीक्षा पास 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट पटना हाई स्कूल में चल रहा है। सातवें सप्ताह के समापन के दौरान 16 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Jan 2025 07:25:46 PM IST

BIHAR POLICE

16 अभ्यर्थी गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE

patna news: बिहार में सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा है। पटना के गर्दनीबाग इलाका स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। 7 वें चरण का समापन आज हो गया है। आज इस दौरान 16  अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी का अटेंडेंस बायोमैट्रिक में मैच नहीं किया था। 


इसका कारण यह है कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में खेला किया था। इनकी जगह लिखित परीक्षा में स्कॉलर को बिठाया गया था। इसके लिए इनसे 5 लाख रुपये में डील हुई  थी। कुछ रकम रिटेन से पहले दिया गया और बाकि बचे पैसे फिजिकल के बाद देने की बात हुई थी। जब ये लिखित परीक्षा पास कर गये तब फिजिकल की तैयारी में लग गये। लेकिन इन्हें नहीं पता था कि फिजिकल में बायोमैट्रिक से अटेंडेंस बनाया जाएगा। 


जब इन्हें बायोमैट्रिक में अंगुली रखने को कहा गया तब वो घबरा गये उन्हें मालूम था कि वो अब पकड़े जाएगे और हुआ भी यही। फिजिकल एग्जाम ले रहे अधिकारियों ने एक नहीं बल्कि 16 अभ्यर्थियों को पकड़ लिया जिनका अटेंडेंस बायोमैट्रिक में मैच नहीं किया। पटना हाईस्कूल में फिजिकल टेस्ट देने आए पहुंचे 16 अभ्यर्थियों का फिंगर का मिलान बायोमेट्रिक में नहीं हो पाया। जिसके बाद इन सभी को अरेस्ट कर दिया गया। सातवें सप्ताह में 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया लेकिन 7771 अभ्यर्थी ही फिजिकल के लिए पहुंचे। वही 1829 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए। 


बता दें कि केन्द्रीय चयन पर्षद ने बिहार में 21 हजार 391 सिपाही के रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए करीब 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा था। वहीं इस परीक्षा में करीब 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा 6 चरण 7,11,18,21,25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था। जिसमें 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। जिसके बाद रिटेन पास अभ्यर्थियों को 9 दिसंबर 2024 से लेकर 10 मार्च 2025 तक रौल नंबर के अनुसार पटना हाई स्कूल में फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट जांच के लिए बुलाया गया। 


आज 7 वें चरण का समापन हो गया। शनिवार को बायोमैट्रिक अटेंडेंस में फिंगर मैच नहीं करने पर 16  अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी ऐसे कई अभ्यर्थी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आज गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने बताया कि इन लोगों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह स्कॉलर को बिठाया था। इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गई थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस स्कॉलर की गिरफ्तारी में जुट गयी है। इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश पुलिस कर रही है।