Bihar News: गांधी सेतु पर चलते तेल टैंकर में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धूं धूं कर जली गाड़ी Celebs Reaction On Operation Sindoor: "मोदी को बताने चले थे, मोदी ने इन्हें ही बता दिया", भारत के बदले पर सामने आई सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में अब होगी AI की पढ़ाई, सिर्फ अंतिम सहमति का है इंतजार Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, राज्यों के मुख्य सचिव और DGP भी मौजूद Cricket News: विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले गंभीर, बताया मौका मिला तो एक दिन के लिए किसका शरीर करना चाहेंगे धारण Bihar Crime News: बिहार में बैंक के लॉकर से पांच करोड़ के गहनों की डकैती, 15 लाख कैश भी लूटकर ले गए बदमाश Justice Yashwant Varma: कैश कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा...SC की समिति ने आरोप सही पाया ,अब इस्तीफे या महाभियोग का विकल्प Bihar Home Guard Vacancy: राज्य के कई जिलों में होमगार्ड फिजिकल टेस्ट स्थगित, सामने आई वजह और नई तारीख Sindoor Operation: आतंकी मसूद अजहर पर तबाही के बाद बोला - काश मैं भी मर जाता, परिवार पर भारतीय सेना का कहर, पत्नी-बेटे समेत 14 की मौत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Jan 2025 01:51:36 PM IST
cyber fraud - फ़ोटो Google
Cyber Fraud: देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बिहार में भी हाल के दिनों में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें फोन कॉल कर साइबर फ्रॉड लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हालांकि जो लोग इस तरह के स्कैम को लेकर जागरूक हैं, वो इस झांसे में नहीं आ रहे, पर कम जानकारी के अभाव में अक्सर ही लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जा रहे. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए बिहार पुलिस लगातार उन्हें जागरूक करने में लगी है.
सोमवार को बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है. कुछ दिनों पहले वायरल हुए एक भोजपुरी गाने 'हेलो कौन' की थीम पर एक अवेयरनेस वीडियो रिलीज किया गया है, जिसके जरिए बताया गया है कि अनजाने नम्बर से आने वाले कॉल को इग्नोर करें और उसके झांसे में नहीं आएं. गाने के जरिए दिखाया गया है कि हेलो कौन? पूछने के बाद भी अगर उधर कोई माकूल जवाब नहीं दे और सिर्फ हम बोल रहे हैं तो सोच-समझकर उसकी बातों का रिप्लाई देना. बिहार पुलिस की तरफ से संदेश दिया गया है कि हाँ, अगर नहीं जानते हैं तो सावधान बिहार. अनजान कॉलर्स से बातचीत न करें, यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है. इसके जरिए लोगों से अपील की गई है कि अगर आप साइबर अपराध का शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर डायल करें या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें. इसके अलावा आप अपने नजदीकी साइबर थाना से भी संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि 2019 में रिलीज हुए इस गाने ने लोगों के बीच रिकार्ड कायम किया है. इस गाने से भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे भोजपुरी के पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं, जिनका गाना "हैलो कौन" को 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस गाने के गीतकार और संगीतकार आशीष वर्मा हैं, वहीं निर्देशक सोनू वर्मा और आशीष यादव हैं.
'सावधान मिशन' के तहत साइबर फ्रॉड से बचने के बता रही उपाय
'सावधान मिशन' के तहत बिहार पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड के शिकार न बनें. दो दिन पहले ही पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक शॉर्ट फिल्म शेयर किया गया है, जिसके जरिए साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की गई है. डिजिटल अरेस्ट जागरूकता को लेकर बने इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह साइबर फ्रॉड लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर डराते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फँसाते हैं। साइबर फ्रॉड सिर्फ पुलिस अधिकारी ही नहीं, सीबीआई, कस्टम अधिकारी, जज आदि बनकर भी लोगों को ठगते हैं. कम जानकारी के अभाव में लोग इनके जाल में फंस भी जाते हैं. ऐसे भी अपराधियों के चंगुल में न फँसने की अपील करते हुए बिहार पुलिस इनदिनों लगातार लोगों को अवेयर कर रही है, ताकि कोई बेवजह इसके शिकार न बनें.
एक्स पर बिहार पुलिस के हुए 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
बिहार पुलिस के इस तरह के पब्लिक जुड़ाव के कारण एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या पांच लाख के पार हो गई है. इस सफलता पर बिहार पुलिस ने लोगों से आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है. बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से चौबीसों घंटे सबके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है, साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो. सोशल मीडिया सेंटर से उन अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जाती है, जिसके जरिए भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.