1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Feb 2025 07:53:22 PM IST
हाइटेक बनेगी पुलिस - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Police: राज्य की विधि व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए नीतीश सरकार अब बिहार पुलिस को हाईटेक करने जा रही है। अब पुलिस की पुरानी खटारा गाड़ियों को बदला जाएगा उसकी जगह 500 नई गाड़ियां मंगवाई गयी है। जिसमें 85 करोड़ रुपये सरकार खर्च कर रही है। अब नई हाईटेक गाड़ियां जल्द थाने में दिखेगी।
वही खटारा हो चुकी गाड़ियों को थाने से हटाया जाएगा। पुलिस की गश्ती में अब पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं होगा। 277 फोर व्हीलर, 71 मिनी बस, 30 बड़ी बस, 21 इनोवा क्रिस्टा, 29 बाइक,12 कैदी वैन, 11 वज्र वाहन और 1 वाटर कैनेन की खरीद की जाएगी। बिहार में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
बिहार पुलिस को 500 नई गाड़ियां दी जा रही है। इसे लेकर गृह विभाग ने 85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए इनोवा क्रिस्टा-9 मंगाई जा रही है। वही पुरानी गाड़ियों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। 500 नई गाड़ियों में 452 नये वाहन पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए मंगवाये गये हैं तो वही 46 गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस के लिए मंगवाई गयी है। साथ ही 100 से अधिक बसें, कैदी वैन, वज्र वाहन और गश्ती के लिए बाइक भी खरीद की जाएगी।