ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

Bihar Police: CBI और दिल्ली पुलिस की तर्ज पर अपराधियों से निपटेगी बिहार पुलिस, दहशत फैलाने वालों की उल्टी गिनती शुरू

Bihar Police: पटना में मार्च 2025 से शुरू इस प्रयोग की सफलता के बाद अब इसे पूरे बिहार के 1870 न्यायालयों और थानों में लागू करने की तैयारी है। अब तक इस व्यवस्था से गवाहों की पेशी और केस निपटारे में काफी तेजी आई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 13 Jun 2025 12:13:52 PM IST

Bihar Police

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Police: बिहार पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए CBI और दिल्ली पुलिस की तर्ज पर एक नई पहल शुरू की है। पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों और न्यायालयों में कोर्ट प्रभारी और कोर्ट नायब की तैनाती का फैसला किया है, ताकि कोर्ट के आदेशों का समय पर पालन हो और मामलों का ट्रायल तेजी से पूरा हो सके। पटना में मार्च 2025 से शुरू इस प्रयोग की सफलता के बाद अब इसे पूरे बिहार के 1870 न्यायालयों और थानों में लागू करने की तैयारी है। अब तक इस व्यवस्था से गवाहों की पेशी और केस निपटारे में काफी तेजी आई है।


इस बारे में बात करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक पारसनाथ ने बताया कि कोर्ट प्रभारी (इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर रैंक) और कोर्ट नायब (सिपाही रैंक) कोर्ट से जारी समन, वारंट, और कुर्की जैसे आदेशों को समय पर लागू कराएंगे। पटना में इस व्यवस्था से पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया है। इस साल अब तक 17,207 पुलिसकर्मियों, 3,318 डॉक्टरों और 49,515 अन्य गवाहों की गवाही दर्ज की गई है। यह व्यवस्था डकैती, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध जैसे मामलों में ट्रायल को और गति देगी।


हर जिले में स्पीडी ट्रायल के लिए डीएसपी से लेकर सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष शाखाएं गठित हैं। अप्रैल 2025 में 849 नए केस स्पीडी ट्रायल के लिए चुने गए, जिनमें पटना के 40, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के 30-30 केस शामिल हैं। बाकी 31 जिलों से 20-20 और आठ छोटे जिलों से 10-10 केस चुने गए हैं। CID के आईजी दलजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट और थाना स्तर पर आदेशों का रिकॉर्ड मेंटेन करने से मॉनिटरिंग आसान होगी, जिससे केस निपटारे की रफ्तार बढ़ेगी।


यह पहल बिहार पुलिस को और जवाबदेह व जन-हितैषी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। पहले देरी के कारण कई अपराधी बच निकलते थे, लेकिन अब समयबद्ध जांच और ट्रायल से न्याय जल्द मिलेगा। नागरिकों से अपील है कि वे पुलिस और कोर्ट की इस प्रक्रिया में सहयोग करें। अगर आपके क्षेत्र में कोई अपराधी गतिविधि दिखे, तो तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन (112) पर संपर्क करें।