1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 26 Jan 2025 10:11:43 AM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar Police: बिहार पुलिस नई तकनीक के वायरलेस सेट से सुसज्जित होगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने 1500 वायरलेस सेट खरीदने का निर्णय लिया है. संचार व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए टावर भी लगाए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने उपकरणों की खरीद के लिए 2433 लाख रू जारी कर दिए हैं.
संचार व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटा पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस मुख्यालय संचार व्यवस्था को ठीक करने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद कर रही है. इसके लिए चौबीस करोड़ 33 लाख 50 हजार रू जारी कर दिए गए हैं.500 पीस डिजिटल 25 वाट स्टैटिक वायरलेस की खरीद होने वाली है. प्रति वायरलेस की कीमत 75 हजार रू है. वहीं 79 हजार रू प्रति वायरलेस की दर से 1000 हैंड हेल्ड वायरलेस की खऱीद होगी. वहीं 42 टावर के साथ-साथ अन्य उपस्कर लगाए जाएंगे. जिस पर कुल 2433 लाख 50 हजार रू का व्यय होगा. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में महालेखाकार को सूचित किया है.
