1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 28 Nov 2025 09:50:34 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार को दो आईएएस अधिकारी टेंडर घोटाले की जांच के घेरे में आ गए हैं। इस घोटाले के मास्टरमाइंड पटना के नामी ठेकेदार रिशु श्री ने बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को यूरोप में फैमिली टूर कराया था। टेंडर घोटाले से जुड़े इस मामले में ईडी को आईएएस योगेश कुमार सागर और अभिलाषा शर्मा के खिलाफ कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सरकारी टेंडर को मैनेज करने के एवज में रिशु श्री ने दोनों अधिकारियों के पूरे परिवार को ऑस्ट्रिया समेत अन्य यूरोपीय देशों की यात्रा कराई और इसका खर्च वहन किया। इसके अलावा, अभिलाषा शर्मा के घर की छत पर बागवानी का लगभग 9 लाख रुपये का खर्च भी रिशु श्री ने उठाया था।
ईडी ने इस मामले की जानकारी बिहार की विशेष निगरानी इकाई को दी, जिसने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दराद ने पुष्टि की कि मामले को निगरानी के अपर मुख्य सचिव के संज्ञान में भेजा गया है। उनकी अनुमति मिलने के बाद योगेश कुमार सागर और अभिलाषा शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इससे पहले, पटना के हाईप्रोफाइल ठेकेदार रिशु श्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने देशभर के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम और दिल्ली में तलाशी के दौरान लगभग 33 लाख नकद, कई डिजिटल उपकरण, डायरियां और दस्तावेज बरामद हुए थे।
ईडी ने मई 2025 में बिहार की विशेष निगरानी इकाई की ओर से रिशु श्री और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। आरोप है कि रिशु श्री ने बिहार सरकार के कई विभागों में ठेके पाने के लिए अधिकारियों को कमीशन के रूप में बड़ी रकम दी। उनका नाम पहली बार आईएएस संजीव हंस पर चल रहे मुकदमों और ईडी की कार्रवाई में भी सामने आया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।