Bihar News: बिहार की इन पांच नदियों का होगा अध्ययन, रिपोर्ट के आधार पर होगी बालू की निकासी, जानें....

बिहार सरकार पांच नदियों—सोन, कियूल, फल्गू, मोरहर और चानन—में वर्षा ऋतु के दौरान बालू के जमाव का अध्ययन कराएगी। कैबिनेट ने 2.58 करोड़ की लागत से केंद्रीय माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट को जिम्मा सौंपा है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 17 Jun 2025 12:07:38 PM IST

बिहार बालू खनन, नीतीश सरकार कैबिनेट फैसला, पांच नदियों का अध्ययन, सोन नदी बालू, बिहार बालू नीति 2025, बिहार खान एवं भूतत्व विभाग, केंद्रीय माइन प्लानिंग

- फ़ोटो Google

Bihar News: नीतीश सरकार ने पांच नदियों में वर्षा के मौसम में कितना बालू जमा हुआ, इसका अध्ययन करायेगी. नीतीश कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर आज 17 जून को मुहर लगा दी है. अध्ययन रिपोर्ट के आधार पर बालू की निकासी की जायेगी.  

बिहार में पांच नदियों का अध्ययन किया जाएगा. सरकार ने सोन,  कियूल, फल्गू,मोरहर,एवं चानन नदी का पुनर्भरण अध्ययन कराने का निर्णय लिया है . इसके लिए केंद्रीय माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट को जिम्मा दिया गया है. इस पर 2 करोड़ 58 लाख 61 हजार 352 रुपए खर्च होंगे. बिहार कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दी है . इससे इन प्रमुख नदियों में वर्षा ऋतु में बालू के निक्षेप (जमा) की जानकारी मिल सकेगी.

खान एवं भूतत्व विभाग के प्रस्ताव में कहा गया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला खान सर्वेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर बालू की निकासी की जा सकेगी, बता दें, नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 20 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें एक प्रस्ताव बालू खनन को लेकर पांच नदियों का अध्ययन कराना भी है.