1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 03:03:58 PM IST
- फ़ोटो
Bihar winter holiday schedule : नवंबर का महीना खत्म होते ही बिहार में ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम घने कोहरे की चादर देखने को मिल रही है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों में बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य सरकार हर साल विंटर वेकेशन का शेड्यूल जारी करती है।
हालांकि अभी तक बिहार सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से 2025-26 सत्र के विंटर वेकेशन की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न और मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी की शुरुआत तक स्कूलों में छुट्टियां हो सकती हैं।
मौसम में बढ़ रही ठंड, विद्यार्थियों की बढ़ी चिंता
बिहार के कई जिलों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से राज्य में तापमान और गिरने वाला है। अनुमान है कि अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री तक नीचे आ जाएगा। वहीं कुछ जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंचने की संभावना है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए सुबह के समय स्कूल जाना काफी मुश्किल हो सकता है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी साफ तौर पर बताती है कि आने वाले दिनों में कोहरे और ठिठुरन में और बढ़ोतरी होगी। इसीलिए हर साल की तरह इस बार भी बिहार सरकार के द्वारा जल्द ही स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की जाएगी।
पिछले साल बढ़ती ठंड के कारण बढ़ाई गई थीं छुट्टियां
अगर हम पिछले साल के शेड्यूल पर नजर डालें तो ठंड के अधिक बढ़ने की वजह से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दी गई थीं। आमतौर पर बिहार में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले सप्ताह तक रहती हैं, लेकिन पिछले वर्षों में तापमान में तेजी से गिरावट के कारण इन छुट्टियों की अवधि बढ़ाई जाती रही है। पिछले साल बिहार सरकार ने विंटर वेकेशन 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक घोषित किया था। बाद में मौसम की स्थिति को देखते हुए छुट्टी बढ़ाई गई थी।
2025-2026 के लिए क्या है अनुमान?
2025-26 सत्र के विंटर वेकेशन को लेकर अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार भी छात्रों को लगभग 7 दिनों का विंटर ब्रेक मिल सकता है। इस अनुमानित छुट्टी में क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती भी शामिल रहेगी। संभावना है कि विंटर वेकेशन 26 दिसंबर से 1 या 2 जनवरी तक रह सकता है। हालांकि यदि तापमान में और गिरावट होती है, तो छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है।
राज्य सरकार आमतौर पर हर साल दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में आधिकारिक शेड्यूल जारी करती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 2025 के अंत तक बिहार के सभी जिलों के लिए विंटर वेकेशन की तारीखें घोषित कर दी जाएंगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना सहित बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे जा रहा है। औरंगाबाद में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो राज्य के अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, अगवानपुर और कटिहार को छोड़कर अन्य जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया है। चूंकि ठंड अचानक बढ़ सकती है, इसलिए शिक्षा विभाग बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों का निर्णय लेता है।
बढ़ती ठंड और सुबह के समय घने कोहरे के कारण अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द विंटर वेकेशन का शेड्यूल जारी करे ताकि छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाने की परेशानी से बचाया जा सके। खासकर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को सुबह की ठंड का सबसे अधिक सामना करना पड़ता है।
फिलहाल बिहार सरकार की ओर से 2025-26 विंटर वेकेशन को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए अनुमान है कि छुट्टियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। अभिभावकों और छात्रों को सलाह है कि वे शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और जिले के डीईओ कार्यालय द्वारा जारी होने वाली अधिसूचनाओं पर नज़र बनाए रखें।