Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 09:53:50 AM IST
स्पेशल ट्रेन का बड़ा ऐलान - फ़ोटो GOOGLE
Festival Special Trains: त्योहारों और चुनावी गतिविधियों के बीच बिहारवासियों को खास तोहफा मिला है। रेलवे ने दिवाली, छठ और अन्य पर्वों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूरे देश से बिहार के विभिन्न हिस्सों के लिए दो महीने के दौरान 12 हजार अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इसके साथ ही गया से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और सांसद संजय कुमार झा के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है ताकि पर्वों पर घर लौटने वाले यात्रियों को सुविधा और राहत मिल सके। इस योजना के तहत यात्रियों को किराए में भी राहत मिलेगी, जिसके तहत 13 से 26 अक्टूबर तक की अग्रिम यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक की वापसी यात्रा पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस की सूची में गया–दिल्ली के बीच नई ट्रेन का समावेश किया गया है। इसके अलावा सहरसा–अमृतसर, छपरा–दिल्ली और मुजफ्फरपुर–हैदराबाद के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। विशेष रूप से, बुद्ध सर्किट ट्रेन अब वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, नटेसर, गया और कोडरमा तक जुड़ जाएगी, जिससे धार्मिक और पर्यटक स्थलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जो यात्रा को और तेज़ और आरामदायक बनाएगी।
रेलवे ने बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन के निर्माण कार्य की शुरुआत भी कर दी है, जिससे रेल मार्ग की क्षमता और गति में सुधार होगा। इसके अलावा लौकहा में नया वाशिंग पिट तैयार किया जाएगा, जो ट्रेनों के रखरखाव और संचालन को बेहतर बनाएगा।
गया जंक्शन से दिल्ली जंक्शन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा शुक्रवार को होगी। यह ट्रेन संख्या 13697, 28 अगस्त से सप्ताह में दो दिन, रविवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन गया से शाम 4:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 13698 29 अगस्त से हर सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:55 बजे गया पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला और गाजियाबाद पर होगा।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले महीनों में बिहार की रेलवे नेटवर्क में और सुधार किए जाएंगे, जिससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी और प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। चुनावी वर्ष में यात्रियों के लिए यह निर्णय एक बड़ा राहत भरा कदम माना जा रहा है।