1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Sep 2025 02:32:38 PM IST
- फ़ोटो Reporter
TRE-4 Teacher Recruitment: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही विधानसभा चुनाव से पहले TRE-4 के तहत 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा कर चुके हैं। अब इस बहाली प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आए हैं।
शुक्रवार को पटना में राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटे और राजधानी की सड़कों पर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की योजना बना रहे थे, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।
रामगुलाम चौक पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और सचिवालय व अन्य प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वॉटर कैनन और अन्य सुरक्षा उपायों को भी सक्रिय किया गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे सरकार से वादे के अनुरूप शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में तेजी की मांग कर रहे हैं। उनका आग्रह है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार विज्ञापन जारी कर बहाली की घोषणा करे।