1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 12 Dec 2025 02:13:09 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Teacher News: बिहार में नियोजित से विशिष्ट संवर्ग में शामिल हुए शिक्षकों तक निगरानी जांच की आंच पहुंच गई है। राज्य में पूर्व नियोजन प्रक्रिया में बरती गई अनियमितताओं की जांच अब भी शिक्षकों को पीछे नहीं छोड़ रही है। जिन शिक्षकों की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें राहत मिलने की संभावना है।
राज्य के सरकारी विद्यालयों करीब 6 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि इसी साल नियोजित से विशिष्ट संवर्ग में शामिल किए गए लगभग 73 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।
चूंकि यह जांच पटना उच्च न्यायालय के आदेश के तहत हो रही है, इसलिए शिक्षा विभाग संबंधित विशिष्ट शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटा है। जांच के दायरे में राज्य के दर्जन भर विश्वविद्यालयों द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र भी शामिल हैं।
विभाग के अनुसार, 17,431 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा, बिहार बोर्ड को 46,681 अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन का काम सौंपा गया है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि भले ही शिक्षक नियोजित से विशिष्ट संवर्ग में शामिल किए गए हों, अदालत के आदेश के आलोक में संबंधित शिक्षकों के खिलाफ निगरानी जांच को अंतिम मुकाम तक पूरा किया जाएगा।