1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 Jan 2026 05:35:05 PM IST
बिहार की 10 बड़ी खबरें - फ़ोटो social media
Bihar Top 10 News: NEET छात्रा रेप-मौत मामले की गूंज अब दिल्ली तक सुनाई दे रही है, राज्य सरकार सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने की तैयारी में है, वहीं AI तकनीक से 31 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा देश से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी भी शामिल है।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया है। बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की जान गई। अजित पवार के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ,विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने शोक जताया. अपने शोक संदेश में नेताओं ने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और वे इससे मर्माहत हैं। वही लालू,राबड़ी और तेजस्वी यादव ने भी अजित पवार के निधन पर शोक जताया है.
NEET छात्रा रेप-मौत मामले की जांच जारी
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल से जुड़े NEET छात्रा रेप-मौत मामले की जांच जारी है. अब जांच एजेंसियां छात्रा की डिजिटल और फिजिकल मूवमेंट खंगाल रही हैं। इस केस में अब तक 25 लोगों के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें हॉस्टल संचालक के बेटे का नाम भी शामिल है। SIT छात्रा की 11 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री, कॉल डिटेल, मोबाइल टावर लोकेशन और सर्च हिस्ट्री की जांच कर रही है। दस्तावेजों से छात्रा के नाबालिग होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले में POCSO एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी हैं।
NEET केस की गूंज दिल्ली तक
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल की NEET छात्रा की संदिग्ध मौत की गूंज अब दिल्ली तक सुनाई पड़ी है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर छात्रा को न्याय दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में हॉस्टल संचालक, डॉक्टर और स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत हो सकती है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मृतक छात्रा के परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है। सांसद ने मामले की जांच कर रही SIT और CID पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां “बड़ी मछलियों” को बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि पीड़िता परिवार को न्याय मिल सके।
गया में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम
बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान आमस से आए एक आवेदक ने आरोप लगाया कि बीएलटी मामले में आदेश होने के बावजूद सीओ ने अपने गार्ड के माध्यम से 25 हजार रुपये की मांग की। इस गंभीर शिकायत पर डिप्टी सीएम ने तत्काल एसएसपी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मोहन भागवत पटना में
RSS के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभ संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने के लिए हुआ था। संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने कई वर्षों तक विचार करने के बाद संघ कार्य का प्रारंभ वर्ष 1925 में किया था। भागवत पटना के विजय निकेतन में उद्यमियों एवं शैक्षिक संस्थानों के संचालकों संग बातचीत की । उन्होंने कहा-संघ की स्थापना के समय देश के उत्थान के लिए जो प्रयास चल रहे थे, उसे पूरा करने का जिम्मा संघ ने संभाला।
UGC बिल 2026 को लेकर विरोध
UGC बिल 2026 को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. पटना में ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन और स्वर्ण समाज एकता मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने “मैं सवर्ण हूं, फांसी दे दो” जैसे नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई। प्रदर्शन के दौरान PM नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टरों पर कालिख पोती गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह “काला कानून” है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
पिस्टल के साथ कोर्ट परिसर से पकड़ा गया युवक
पटना सिविल कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। हथियार के साथ दो बदमाश कोर्ट परिसर में घुसने पहुंचे थे, लेकिन गेट पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक आरोपी को पिस्टल के साथ पकड़ लिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया . अधिवक्ताओं के बीच दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टाउन DSP-1 मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम फरार दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कैंपस के अंदर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सरकारी डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगेगी रोक
बिहार में सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और पारदर्शी बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नई नीति तैयार कर रहा है। इस मामले में एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर राज्य में नई व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस घोषणा के बाद शुरू की गई है, जिसमें उन्होंने सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही थी।
बिहार के एक साथ कई कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
बिहार में भागलपुर,सीवान,मुजफ्फरपुर,बेगूसराय और समस्तीपुर कोर्ट को आज ईमेल भेज कर उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी के मद्देनजर पुलिस काफी गहनता से इसकी पड़ताल शुरू की. कोर्ट परिसर को खाली करवाकर चप्पे-चप्पे को खंगाला गया.धमकी की गंभीरता को देखते हुए संबंधित न्यायालय में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. न्यायालय के कार्य को तत्काल रोक दिया गया.
करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गयी
बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक का इस्तेमाल कर सरकार ने कई जिलों में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी है। 3 महीने पहले राज्य के कई जिलों में एआई की पहचान के बाद हुई दस्तावज की जांच में यह खुलासा हुआ। निबंधन के समय जमीन और भवन के मूल्य के आकलन में गड़बड़ी कर यह टैक्स चोरी की गई। निबंधन विभाग के सचिव ने चिह्नित 838 दस्तावेजों के आधार पर अब लेख्यधारियों यानी जमीन मालिकों से 31 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश दिया है