1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 07:39:42 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Trains: सर्दी के मौसम में कोहरे का कहर बढ़ने के साथ पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिसंबर से फरवरी तक 24 प्रमुख मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। भागलपुर, पटना और गया जैसे क्षेत्रों में घना कोहरा दृश्यता को प्रभावित कर रहा है, जिससे ट्रेन संचालन में जोखिम बढ़ गया है। मालदा डिवीजन के एसीएम सह पीआरओ रसराज माजी ने बताया कि यह कदम सुचारू और सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
रद्द ट्रेनों में गया-कामाख्या एक्सप्रेस (15619/15620) शामिल है, जो 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक 13 यात्राओं के लिए रद्द रहेगी। इसी तरह, न्यू दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004/14003) 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक 25 यात्राओं के लिए बंद रहेगी। गरीब रथ एक्सप्रेस (22406 आनंद विहार-भागलपुर) दिसंबर में 10, 17, 24, 31 तारीख को, जनवरी में 7, 14, 21, 28 और फरवरी में 4, 11, 18, 25 को रद्द होगी। इसका उल्टा रूट (22405 भागलपुर-आनंद विहार) भी दिसंबर में 4, 11, 18, 25; जनवरी में 1, 8, 15, 22, 29 और फरवरी में 5, 12, 19, 26 को प्रभावित होगा।
अन्य प्रभावित ट्रेनें
कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620): 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक 13 यात्राएं रद्द
मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस (14003): 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक 25 यात्राएं रद्द
इसके अलावा 28 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटा दी गई है, जिनमें शामिल है ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (सोमवार-गुरुवार तक) और अजमेर-सीलदाह एक्सप्रेस (मंगलवार-गुरुवार-शनिवार)। मालदा रेल मंडल ने बताया है कि कोहरे से दृश्यता कम होने पर ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर एंटी-फॉग डिवाइस लगाई जा रही हैं और लोकल पैसेंजर ट्रेनों में भी इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। भागलपुर को 50 डिवाइस पहले ही मिल चुकी हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि IRCTC ऐप या हेल्पलाइन 139 से वैकल्पिक ट्रेनें चेक करें। कोहरा बढ़ने पर आगे और कैंसिलेशन संभव हैं।