1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Nov 2025 07:31:51 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Trains: बिहार, पूर्वांचल तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों से दिल्ली की ओर लौटने वाले लाखों यात्रियों को उत्तर रेलवे के एक महत्वपूर्ण निर्णय से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने परिचालन संबंधी कारणों से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के एक-एक से लेकर नौ-नौ फेरे तक रद्द कर दिए हैं। इनमें हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, सहरसा तथा पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार टर्मिनल या नई दिल्ली की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।
रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या 04097/04098 हसनपुर रोड-नई दिल्ली-हसनपुर रोड स्पेशल के 30 नवंबर तथा 29 दिसंबर के एक-एक फेरे शामिल हैं। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04313/04314 मुजफ्फरपुर-ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल के 30 नवंबर, 1 दिसंबर तथा 3 दिसंबर के फेरे रद्द किए गए हैं।
ट्रेन संख्या 05575/05576 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल के 2 तथा 10 दिसंबर के तीन-तीन फेरे प्रभावित होंगे। इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 05579/05580 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के 30 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच पांच-पांच फेरे रद्द हो चुके हैं, जबकि 05580 के 3 से 17 दिसंबर तक नौ फेरे रद्द किए गए हैं। रेलवे ने पहले ही 150 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। किंतु अब परिचालन दक्षता बनाए रखने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। पूर्वी मध्य रेलवे तथा अन्य जोनों में भी सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण अतिरिक्त रद्दीकरण की संभावना है।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट के माध्यम से वैकल्पिक ट्रेनों की उपलब्धता की जांच करें। रेलवे ने रिफंड प्रक्रिया को सुगम बनाया है तथा स्टेशनों पर विशेष सहायता काउंटर स्थापित किए गए हैं। इस निर्णय से प्रभावित यात्रियों को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़े, इसके लिए रेलवे निरंतर प्रयासरत है।