1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jun 2025 05:55:54 PM IST
DTO का तबादला - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Transfer Posting: जून महीने का आज अंतिम दिन है। इस बार अन्य वर्ष की तरह अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जा रही। अमूमन जून महीने में मंत्री स्तर से बड़े स्तर पर अधिकारियों की बदली की जाती थी। आने वाले समय में चुनाव है, लिहाजा अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला बड़ा मुद्दा न बन जाए, इसे लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है।
इस बार सिर्फ उन्हीं अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा रहा जिसे करना जरूरी है । परिवहन विभाग ने आज तीन जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। परिवहन विभाग की अधिसूचना के अनुसार मधुबनी में पदस्थापित DTO शशि शेखरम को गोपालगंज का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है । ये सुपौल के भी प्रभार में भी थे, अब प्रभार से मुक्त हो गए हैं।
वहीं रोहतास के डीटीओ रामबाबू को मधुबनी का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि भोजपुर के डीटीओ रविरंजन को कैमूर जिले का डीटीओ बनाया गया है। ये सिवान डीटीओ के अतिरिक्त प्रभार में भी थे , अब यह प्रभार नहीं रहेगा।