बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, स्पीकर ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब होने से अफरा-तफरी मच गई। स्पीकर प्रेम कुमार ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए और भवन निर्माण विभाग से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Dec 2025 05:44:35 PM IST

बिहार

24 घंटे में मांगा जवाब - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान के अभिभाषण के दौरान माइक खराब हो गया था। करीब 5 मिनट तक कभी माइक म्यूट हो जाता तो कभी आवाज धीमी हो जाती। इसे देख राज्यपाल और सदन में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर तमाम नेता हैरान रह गये। साउंड प्रॉब्लम के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। 


उन्होंने कहा कि मैं थोड़ी तेज बोलता हूं। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में उत्पन्न व्यवधान पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव और संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बिहार विधान सभा सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। 


बताया गया कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने प्रभारी सचिव को यह निर्देश दिया कि इस व्यवधान के लिए जो भी दोषी हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। स्पीकर ने कहा कि बिहार विधान सभा से जुड़ी किसी भी व्यवस्था में कोई कोताही मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। हालांकि प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिष्ठापित ऑडियो पैनल में हुई गड़बड़ी से यह व्यवधान उत्पन्न हुआ है।


विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार अब 4 दिसंबर को 3 बजे भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में एक बैठक करेंगे। उन्होंने इस बैठक के आयोजन का निर्देश बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव को दिया है। साथ ही, उन्होंने भवन निर्माण विभाग को 24 घंटे के अंदर जांच कर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजने के लिए बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव को निर्देशित किया है।