1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 07:57:23 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में मानसून के समय से पहले आने के बावजूद अब तक बारिश सामान्य से 36% कम रही है, जून में केवल 104.4 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि सामान्य 163.3 मिमी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अब 1 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक के लिए मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें 10 जिलों (पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, औरंगाबाद, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया और नवादा) में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पटना और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटों में सीवान के महाराजगंज में सबसे अधिक 115.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औरंगाबाद के नवीनगर में 68.4 मिमी, भगवानपुर हाट में 52.2 मिमी, भोजपुर के बिहिया में 47.2 मिमी और गोपालगंज के भोरे में 37.2 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान पटना में 1.4 मिमी बारिश के साथ अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि गोपालगंज में सबसे अधिक 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
IMD के अनुसार अगले 24 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, लेकिन बारिश के कारण उमस बनी ही रहेगी। 5 जुलाई तक दक्षिण और पूर्वी बिहार में भारी बारिश और तेज हवाओं (40-60 किमी/घंटा) के साथ वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों से खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर न जाने और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।