ब्रेकिंग न्यूज़

RJD अध्यक्ष बनने के 20 दिन बाद लालू यादव ने बनाई अपनी टीम: इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण बारिश के आसार, उमस और गर्मी से मिलेगा छुटकारा; IMD का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण अगले 24 घंटों में पटना सहित 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी। गया, रोहतास, औरंगाबाद जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Jul 2025 07:30:12 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र मौसम में बड़ा बदलाव ला रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार यह निम्न दबाव क्षेत्र अब तेजी से सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका और जमुई जैसे 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।


पिछले 24 घंटों में बिहार के दक्षिणी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है, जिसमें गया के डुमरिया में सर्वाधिक 85.4 मिमी बारिश हुई है। पटना के धनरूआ में 50.4 मिमी, जहानाबाद में 66.2 मिमी, औरंगाबाद के ओबरा में 52.2 मिमी और रोहतास में 46.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि गोपालगंज में सर्वाधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया है कि मानसून का प्रभाव अगले चार से पांच दिनों तक बना रहेगा, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।


इस बार बिहार में मानसून सामान्य से 44% कमजोर रहा है, जिसके कारण अब तक केवल 241.9 मिमी बारिश हुई है। जबकि सामान्य रूप से 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। खासकर उत्तरी बिहार में बारिश की कमी देखी गई, जबकि दक्षिणी जिलों में कुछ राहत मिली है। निम्न दबाव क्षेत्र के सक्रिय होने से ओडिशा और झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी भारी बारिश और तूफानी हवाओं की संभावना है। वैशाली, बक्सर, सिवान और मोतिहारी जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिसने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत दी है।


मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले जिलों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है। स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपातकालीन राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। अगले कुछ दिनों में मौसम के और बदलने की संभावना है, जिससे बिहार के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।