1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 08:45:17 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में मौसम धीरे-धीरे अपना रंग बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक हवा शुष्क बनी रहेगी, लेकिन उसके बाद ठंड लोगों को अपना असली रूप दिखाने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पछुआ हवाओं और ला नीना के प्रभाव से नवंबर में ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला जाएगा। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही सड़क पर कोहरा छाने की वजह से वाहन चालकों को भी सतर्क रहना पड़ेगा।
मंगलवार को पटना सहित 20 जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ा है। पटना का पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पूर्णिया 31.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। शुष्क मौसम की वजह से दिन सामान्य ही रहा, लेकिन सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही। उत्तरी जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा जबकि पूर्णिया में विजिबिलिटी महज 1000 मीटर रह गई।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 22 नवंबर के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा। फिर यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आएगा। फिलहाल तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान स्थिर ही रहेगा।
हालांकि, ला नीना के प्रभाव से इस साल सर्दी सामान्य से 15-20 दिन ज्यादा चलेगी। इस बार दिसंबर से फरवरी के अंत तक ठंड का प्रकोप रहेगा। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है। लोगों को मास्क पहनने और बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है।