बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच?

एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी ने जेडीयू नेताओं ललन सिंह और संजय झा को रातों-रात दिल्ली बुलाया, जिससे नई सरकार गठन में पेंच फंसने की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण कार्यक्रम होगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Nov 2025 09:47:05 PM IST

बिहार

ललन सिंह-संजय झा दिल्ली रवाना - फ़ोटो REPORTER

PATNA: बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। 19 नवंबर को एनडीए के विधायकों की बैठक होगी। जिसमें नेता चुना जाएगा। इसके अगले दिन 20 नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण होगी। इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी हो रही है और इसी बीच केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। 


बीजेपी ने रातोरात दोनों जेडीयू नेताओं को दिल्ली बुलाया है। जेडीयू के दोनों वरीय नेता चार्टड प्लेन से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान भी कर गये हैं। बीजेपी के बुलावे के बाद अब सवाल यह निकलकर सामने आ रहा है कि क्या सरकार बनाने में पेंच फंस गया है? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। लेकिन कयास यही लग रहा है कि कही ना कही कोई बात है जो अचानक बीजेपी के बुलावे के बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गये।  


बता दें कि बिहार चुनाव के रिजल्ट आने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। 19 नवंबर को एनडीए के विधायकों की बैठक होगी। जिसमें नेता चुना जाएगा। इसके अगले दिन 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण गांधी मैदान में होगी। इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बड़े-बड़े नेता शामिल होंगे। इसमें समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी। 


मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले 19 नवंबर को नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे जिसके बाद सत्रहवीं बिहार विधानसभा भंग हो जाएगी। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक आज संपन्न हुई। 15 मिनट चली कैबिनेट की बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट की अनुशंसा को राजभवन जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपा। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। 22 मिनट राजभवन में रहने के बाद सीएम नीतीश आवास पर लौट गये जहां उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक की।