बिहार चुनाव को लेकर पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक कल, राजनाथ सिंह देंगे जीत का मंत्र

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर पटना में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक कल बुधवार को आयोजित होगी। राजनाथ सिंह उद्घाटन करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में 1200 से अधिक BJP नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 10:29:21 PM IST

Bihar

राजनाथ सिंह का बिहार दौरा - फ़ोटो REPOTER

PATNA: 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी है। जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह बैठक इसलिए भी खास है क्योंकि यह डॉ.दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है।


बैठक में पूरे राज्य से 1200 से अधिक नेता शामिल होंगे। इसमें चुनावी तैयारियों,संगठनात्मक समीक्षा,विजय संकल्प और राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राजनाथ सिंह पार्टी नेताओं को "विजय मंत्र" देंगे और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी अपने विचार साझा करेंगे।


इसके साथ ही बैठक में राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से रखा जाएगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करने के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी।