Bihar Politics: ‘बिहार में 4 के बदले 40 विधायक बनाकर संकल्प पूरा करूंगा’ कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘बिहार में 4 के बदले 40 विधायक बनाकर संकल्प पूरा करूंगा’ कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिएगा’ सारण में ‘बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की अपील Bihar Politics: ‘इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिएगा’ सारण में ‘बिहार बदलाव यात्रा' के दौरान प्रशांत किशोर की अपील Crime News: लुटेरी दुल्हन के कारनामे सुनकर दंग रह जाएंगे, 7 महीने में की 25 शादियां; दिलचस्प है कहानी Crime News: लुटेरी दुल्हन के कारनामे सुनकर दंग रह जाएंगे, 7 महीने में की 25 शादियां; दिलचस्प है कहानी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का फिर सामने आया बिहार कनेक्शन, अजगैबीनाथ के बाद यहां आई थी पाकिस्तानी जासूस; एजेंसियां अलर्ट Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का फिर सामने आया बिहार कनेक्शन, अजगैबीनाथ के बाद यहां आई थी पाकिस्तानी जासूस; एजेंसियां अलर्ट Water Metro Patna: अब गंगा नदी में चलेगी वाटर मेट्रो! जानिए कब से शुरू होगी सेवा? VIRAL VIDEO: विद्या के मंदिर में आर्केस्ट्रा गर्ल का फूहड़ डांस, भोजपुरी के अश्लील गानों पर नर्तकियों ने रातभर लगाये ठुमके
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 May 2025 01:14:32 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta
BPSC Teacher: बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से नियुक्त नए शिक्षकों के खिलाफ दहेज मांगने की कई शिकायतें शिक्षा विभाग तक पहुंच रही हैं। मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों में वधु पक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को लिखित शिकायतें देकर कार्रवाई की मांग की है। इन मामलों में आरोप है कि शिक्षक बनने के बाद कुछ युवकों ने सरकारी नौकरी और 50,000 रुपये से अधिक के वेतन का हवाला देकर दहेज की मांग कई गुना बढ़ा दी है, जिसके कारण शादियां टूटने की कगार पर हैं। जिसके बाद दरभंगा DEO ने एक ऐसे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
मुजफ्फरपुर में 21 मई 2025 को एक पीड़ित वधु पक्ष जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। परिवार ने बताया है कि शादी तय होने के समय लड़का निजी कंपनी में काम करता था, और सहमति के आधार पर सभी शर्तें पूरी की गई थीं। लेकिन लड़के के BPSC परीक्षा पास कर शिक्षक बनने के बाद उसकी तरफ से मनमानी शुरू कर दी गई है। चार महीने तक आश्वासन देने के बाद वर पक्ष ने दहेज की मांग बढ़ा दी है, और असमर्थता जताने पर शादी से इनकार कर दिया। इससे वधु पक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
अधिकारियों ने लिखित शिकायत लेने के बाद संबंधित शिक्षक को बुलाकर समझाने का आश्वासन दिया। दूसरी तरफ दरभंगा में भी एक समान मामला सामने आया है, जहां वधु पक्ष ने DEO को शिकायत दी कि लड़के ने प्राइवेट नौकरी के समय तय शर्तों को शिक्षक बनने के बाद बदल दिया है। शिकायत में स्कूल का नाम और शिक्षक की पहचान उजागर करते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
परिवार ने बताया कि सरकारी नौकरी और उच्च वेतन मिलने के बाद वर पक्ष की मांगें “मनमानी” हो गईं हैं। इससे पहले 2024 में भी BPSC शिक्षकों की शादी के लिए दहेज की मांग में 40% तक की वृद्धि दर्ज की गई थी। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि नए शिक्षकों के खिलाफ ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं, और जांच शुरू की जा रही है। आने वाले समय में ऐसे लोभी शिक्षकों के खिलाफ DEO द्वारा कार्रवाई करने की भी बात कही जा रही।