Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 08:54:52 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: बिहार की राजधानी पटना जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला का ढाई साल का बेटा प्लेटफॉर्म संख्या 10 से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। यह घटना तब हुई जब पीड़िता अपने पति से संपर्क करने के लिए फोन मांग रही थी, और उसी दौरान एक अजनबी उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार की है।
पीड़िता राधा देवी, जो सीतामढ़ी जिले के मालीपुर पखरी की रहने वाली हैं, अपने ढाई साल के पुत्र सोनू को लेकर गांव लौटने के लिए पटना जंक्शन पहुंची थीं। वह प्लेटफॉर्म संख्या 10 स्थित टिकट घर के पास बैठी थीं, तभी लगभग 40-42 वर्ष का एक लंबा-चौड़ा व्यक्ति वहां आया और बच्चे को दुलारने लगा।
राधा देवी ने रेल पुलिस को बताया कि वह अपने पति से बात करने के लिए किसी यात्री से फोन मांग रही थी, उसी दौरान वह व्यक्ति बच्चे को लेकर वहां से गायब हो गया। महिला ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर और करबिगहिया की ओर भी बच्चे को खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने रेल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया।
रेल एसपी ए.एस. ठाकुर ने जानकारी दी कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था और वह उस संदिग्ध व्यक्ति से लगभग 2 से 3 घंटे तक बातचीत करती रही थी। शुरुआती जांच से यह भी सामने आया है कि महिला की सहमति से वह व्यक्ति बच्चे को खेला रहा था, लेकिन अचानक वह बच्चा लेकर लापता हो गया।
प्लेटफॉर्म और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं, जिनमें वह संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए फुटेज को और बेहतर तरीके से स्कैन करने और तकनीकी सहायता लेने का फैसला लिया है। हालांकि पटना जंक्शन पर RPF और GRP द्वारा लगातार जांच और निगरानी की जा रही है, लेकिन इस घटना ने रेलवे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल के महीनों में चोरी, मोबाइल झपटमारी, और महिला यात्रियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
रेल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की बरामदगी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। GRP और RPF के जवानों को संदिग्ध व्यक्ति के स्केच के आधार पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों और सामान की विशेष निगरानी करें और अजनबियों से दूरी बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत जानकारी नजदीकी GRP या RPF पोस्ट को दें।