1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Jul 2025 10:32:19 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी इंस्टाग्राम पर "tiger_meraj_idrisi" नामक अकाउंट से दी गई, जिसने राजनीतिक हलकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा दिया है।
गुरुवार देर रात लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता द्वारा इस मामले में पटना स्थित साइबर थाना में एफआईआर (संख्या 1592/25, दिनांक 11.07.2025) दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और साइबर सेल ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। धमकी एक सम्मानित यूट्यूबर पत्रकार के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दी गई थी, जिससे इस घटना को और गंभीर माना जा रहा है।
इस घटना के बाद लोजपा से सांसद अरुण भारती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि, “अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व, जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं, अब बौखलाहट में चिराग पासवान को धमकियां दे रहे हैं।”