CLAT 2026 Topper: यशवर्धन ने CLAT 2026 में लहराया परचम, लॉ प्रेप से की थी तैयारी; ऑल इंडिया में 26वां रैंक किया हासिल

CLAT 2026 Topper: लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने CLAT 2026 परीक्षा में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रोशन किया है। संस्थान के यशवर्धन ने 107.75 अंक हासिल कर न केवल बिहार टॉपर बल्कि ईस्ट जोन का टॉपर भी बने।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 01:31:51 PM IST

CLAT 2026 Topper: यशवर्धन ने CLAT 2026 में लहराया परचम, लॉ प्रेप से की थी तैयारी; ऑल इंडिया में 26वां रैंक किया हासिल

- फ़ोटो GOOGLE

CLAT 2026 Topper: लॉ प्रेप पटना के छात्रों ने CLAT 2026 परीक्षा में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम रोशन किया है। संस्थान के यशवर्धन ने 107.75 अंक हासिल कर न केवल बिहार टॉपर बल्कि ईस्ट जोन का टॉपर भी बने। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल की।


यशवर्धन के अलावा, बिहार में दूसरे स्थान पर करणदत्त और तीसरे स्थान पर रुद्रवीर रहे। लॉ प्रेप पटना के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि संस्थान के अन्य छात्रों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर टॉप रैंक हासिल की है। इनमें रुद्रवीर, तथागत, जिया, चैतन्य, शिवांगी, शिवाली, राज, शानवी, नित्या, परिधि श्रेष्ठता, सिद्धार्थ, दिया, आरव, देवेंद्र, साक्षी सिंह, हर्ष, शुभांग, शनभी कश्यप, कौस्तुबी, सान्वी, राज नंदिनी, अलका, शिवांश, सुंदरम, अद्विका, ज़हरा, अदिति नयन और स्मृति सहित 177 से अधिक छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक में जगह बनाई।


इस उपलब्धि के पीछे लॉ प्रेप पटना का अनुशासित शैक्षणिक परिवेश, सर्वश्रेष्ठ शिक्षण और समर्पित शिक्षक टीम की भूमिका अहम रही। संस्थान ने छात्रों को मॉक टेस्ट, सिलेबस कवरिंग, और करंट अफेयर्स के नियमित अपडेट के माध्यम से परीक्षा की तैयारी में पूरी मदद दी। यशवर्धन ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों, माता-पिता और नियमित अध्ययन के प्रयास को दिया। उन्होंने बताया कि पिछले 1.5 साल से वे रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई कर रहे थे और कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान देते रहे।


लॉ प्रेप पटना लगातार पिछले 7 वर्षों से बिहार और इंडिया टॉपर दे रहा है। डायरेक्टर अभिषेक गुंजन का मानना है कि उनका उद्देश्य बिहार के छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक पहुंचाना है। इस बार की सफलता ने संस्थान में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है और नए छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।


इस उपलब्धि के बाद, यशवर्धन और अन्य छात्रों ने आने वाली पीढ़ी के लिए भी कठिन परिश्रम और अनुशासन की मिसाल कायम की है। संस्थान ने आगामी छात्रों के लिए और अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैयारी कार्यक्रम और प्रशिक्षण शुरू करने की योजना बनाई है, ताकि हर छात्र नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।