BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 10:18:46 AM IST
NITISH KUMAR - फ़ोटो FILE PHOTO
NITISH KUMAR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक विशेष समारोह में हॉकी हीरो एशिया कप के विजेताओं और उनसे जुड़े प्रशिक्षकों, सहायक प्रशिक्षकों तथा सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय, संवाद भवन में शाम 4 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्य सरकार खिलाड़ियों को सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगी। कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री, राज्य के खेल मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
राजगीर में हाल ही में आयोजित हुए हॉकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत ने न केवल देश का मान बढ़ाया बल्कि बिहार के खेल इतिहास में भी यह उपलब्धि सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि विजेता खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि और सम्मान दिया जाएगा। इसी कड़ी में आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
सरकार की घोषणा के मुताबिक, विजेता टीम के खिलाड़ियों, मुख्य प्रशिक्षक और सहायक प्रशिक्षक को 10-10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। वहीं, टीम से जुड़े सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 5-5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा, ताकि इस उपलब्धि को उनके करियर और जीवन में एक प्रेरक क्षण के रूप में याद रखा जा सके।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हॉकी में यह जीत देश और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के अथक परिश्रम की सराहना की और कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री का मानना है कि ऐसे सम्मान समारोह न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं को भी खेलों की ओर प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री भी मौजूद रहेंगे, जो सरकार की खेल नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के युवा खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराएं और राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें। हाल के वर्षों में बिहार सरकार ने खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। स्टेडियम निर्माण से लेकर प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार तक, सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को हर संभव सहायता मिले।
गौरतलब है कि राजगीर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इससे बिहार की पहचान पर्यटन और संस्कृति के साथ-साथ खेलों में भी मजबूत हुई है। इस आयोजन में देशभर से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बिहार ने इसे सफल आयोजन के रूप में स्थापित किया।
आज का सम्मान समारोह न केवल खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए गौरव का पल होगा, बल्कि यह पूरे राज्य के लिए भी गर्व की घड़ी होगी। विजेताओं को मिलने वाला यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही, यह संदेश भी जाएगा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी मेहनत को उचित पहचान और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देने का यह कदम खेल क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने वाला साबित होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे प्रदेश में है और खेल प्रेमी इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में देख रहे हैं। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में होने वाले इस समारोह का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।