UP और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल के खिलाफ पटना में परिवाद दायर, 21 जनवरी को सुनवाई

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक कुल 11 मुकदमा दर्ज हो चुके हैं, जिसमें तीन बार वो माफ़ी मांग चुके हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Jan 2025 05:31:21 PM IST

BIHAR POLITICS

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी - फ़ोटो GOOGLE

patna: पटना सिविल कोर्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को UP और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताते हुए विवादित बयान दिया था। उसी को आधार बनाकर अधिवक्ता बबलू कुमार ने पटना सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया है।


यह परिवार पत्र BNS की धारा 356 के तहत सिविल कोर्ट पटना में दर्ज किया गया है। वही CGM कोर्ट ने 21 जनवरी यानी मंगलवार का समय सुनवाई के लिए तय किया है। फिलहाल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब तक कुल 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा तीन बार माफ़ी भी मांगी जा चुकी है वहीं सीनियर अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिंह ने बताया कि यह काफी निंदनीय बात है कि बिहार और यूपी के लोगों के ऊपर फर्जी वोटर विवादित बयान दिया गया है।