ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर

Corrupt Officers Of Bihar: करप्शन के प्रतीक बने 'प्रवीण' ! नीतीश राज के 4 बड़े भ्रष्ट अफसर...जिनके यहां नोटों का मिला पहाड़, 3-4 करोड़ कैश हुआ बरामद

Corrupt Officers Of Bihar: सूबे में भ्रष्ट अधिकारियों की कमी नहीं है. अधिकारी के ठिकानों से लाखों रू मिल रहे, यह सामान्य खबर हो गई है. चार बड़े भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में जानें जिनके घऱ से 3-4 करोड़ कैश मिला .

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 25 Jan 2025 12:24:50 PM IST

Corrupt Officers Of Bihar, Bettiah DEO Rajnikant Praveen,corrupt officers of Nitish Raj,बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनकुबेर अधिकारी, निगरानी ब्यूरो

- फ़ोटो SELF

Corrupt Officers Of Bihar: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की कमी नहीं है. अधिकारी के ठिकानों से लाखों रू मिल रहे, यह सामान्य खबर हो गई है. एक करोड़ रू नकद मिलना भी बड़ी खबर नहीं बन रही. नीतीश राज के अधिकारियों के घर से करोड़ों रू मिले ,तभी बड़ी खबर बनती है. बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रहे रजनीकांत प्रवीण के यहां जब विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की तो सिर्फ नकदी 3 करोड़ 60 लाख मिले हैं. यह खबर सुर्खियों में है. वैसे बिहार में करोड़ों रू मिलना, नोटों की गड्डियों पर सोने वाले अधिकारियों की कमी नहीं रही है. 2019 में निगरानी ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता के घऱ पर छापेमारी की थी.भ्रष्ट अभियंता जिस पलंग पर सोता था, उसके तहखाने में लगभग 2.5 करोड़ रू मिले थे. 2022 में पटना के एक ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर जब निगरानी ब्यूरो ने छापा मारा था, तब नोटों  का पहाड़ (तीन करोड़ से अधिक) मिला था.  

सुशासन राज में भ्रष्टाचार के प्रतीक बने 'प्रवीण'

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के केस में बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रहे रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर तलाशी और नोटों की गिनती का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। विशेष निगरानी इकाई की टीम को डीईओ के दरभंगा और बेतिया के ठिकानों से कुल तीन करोड़ 56 लाख 22 हजार रुपये नकद मिले हैं। डीईओ के पत्नी सुषमा कुमारी के दरभंगा स्थित आवास से ही तीन करोड़ 60 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, डीईओ के बेतिया आवास से 55 लाख 62 हजार रुपये नकद मिला है। इसके अलावे लाखों के गहने, कई शहरों में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें, विशेष निगरानी इकाई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गुरुवार (23 जनवरी) को डीईओ के बेतिया, दरभंगा, मधुबनी समेत छह स्थानों पर एक साथ छापा मारा था।

पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों से भी मिले थे 3 करोड़ से अधिक नकदी

25 जून 2022 को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. यह छापेमारी पटना सिटी के सुल्तानगंज स्थित उनके कार्यालय व आवास, दानापुर के गोला रोड स्थित फार्मेसी कॉलेज और गया शहर स्थित मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई. टीम की जांच में उनके आवास से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद किया था. इसके अलावे 38 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण, कई बेनामी फ्लैट, जमीन व मकान और इंश्योरेंस पॉलिसीज का पता चला था. ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ निगरानी थाने में 1.59 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराते हुए छापेमारी शुरू की गई थी. रेड में इससे काफी अधिक संपत्ति का पता चला था.

नोटों की गड्डियों पर सोने वाला कार्यपालक अभियंता  

8 जून 2019 को निगरानी ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर सुरेश प्रसाद और कैशियर शशिभूषण कुमार को 14 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. यह रकम पटना के पास बिहटा से बिक्रम के बीच बन रहे सड़क के करार के लिए मांगी गई थी। छापेमारी में खुलासा हुआ कि इंजीनियर नोटों की सेज पर सोता था। राजधानी के पटेल नगर में इंजीनियर घर पर छापेमारी की गई, भ्रष्ट अभियंता जिस पलंग पर सोता था, उसमें से लगभग ढाई करोड़ रू नकद मिले थे.