ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु रवाना, चाचा बोले..भतीजे पर गर्व है

चाचा ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि हमारा भतीजा भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहा है। वैभव ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 May 2025 04:40:16 PM IST

bihar

भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम - फ़ोटो REPORTER

Vaibhav Suryavanshi: BCCI ने 22 मई 2025 को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की है, जिसमें बिहार के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होगा, जिसमें एक 50 ओवर का वार्म-अप मैच, पांच युवा एकदिवसीय मैच, और दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं। बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी अपने पैतृक घर समस्तीपुर आए हुए थे। तभी वैभव सूर्यवंशी का चयन भारत अंडर-19 के लिए हो गया। अब उन्हें इंग्लैंड जाना होगा। जिसके लिए वो पटना से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। 


गुरुवार की शाम में बेंगलुरू के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था। वैभव करीब 4 बजे के आस-पास समस्तीपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ पटना एयरपोर्ट छोड़ने के लिए उनके पापा और अंकल भी आए हुए थे। बेंगलुरू की फ्लाइट छूटने के डर से वैभव काफी हड़बड़ी में थे, मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वो थैक्यू कहकर आगे की ओर बढ़ निकले। हालांकि उनके एयरपोर्ट जाने के बाद चाचा ने मीडिया से बातचीत की। 


वैभव के चाचा ने कहा कि भतीजे की कामयाबी से वो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए तो यह गर्व की बात है। भतीजे वैभव ने आईपीएल में इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया है, और आगे भी वह अच्छा करेगा। वैभव भारतीय टीम के रूप में आगे भी अच्छा खेलेगा। हम बहुत खुश हैं कि हमारा भतीजा भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहा है। वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।


बात करें इस किशोर के IPL यात्रा की तो वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सात मैचों में 252 रन बनाए हैं, जिसमें 35 गेंदों में एक रिकॉर्ड शतक (101 रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ) और एक अर्धशतक (57 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, जिसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल थे। 14 साल और 32 दिन की उम्र में वह पुरुष T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने, और उनका 35 गेंदों का शतक क्रिस गेल के बाद आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था।


वहीं, 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे, जो आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 206 रन बनाकर चर्चा में रहे, इस भारत अंडर-19 टीम के कप्तान होंगे। म्हात्रे ने छह मैचों में 34.33 की औसत और 187.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दूसरी ओर अभिज्ञान कुंडू उप-कप्तान और विकेटकीपर होंगे, जबकि हरवंश सिंह दूसरी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।


पूरी टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह। स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोले (विकेटकीपर)।


बताते चलें कि इंग्लैंड दौरा केवल अंडर-19 टीम तक सीमित नहीं है। भारत की सीनियर पुरुष टीम 19 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जबकि भारत ‘ए’ और राष्ट्रीय महिला टीम भी जून में सात T20I मैचों के लिए इंग्लैंड में होंगी। यह दौरे अंडर-19 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। उधर भारतीय सीनियर टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक सन्यास ने भी टेस्ट क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया है। अब भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को लेकर फैंस में पहले जैसा क्रेज न रहे तो कोई हैरानी की बात नहीं।